31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे बेटे, पहुंच गई पुलिस, फिर खुला हैवानियत का राज

Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर का मामला, खबर पढ़कर रह जाएंगे हैरान

2 min read
Google source verification

Mother Murder case in Gwalior: जिस मां ने नौ महीने तक बेटों को अपनी कोख में रखकर जन्म दिया। उन्हीं बेटों ने अपने हाथों मां का गला घोट दिया। फिर चुपचाप मां का अंतिम संस्कार करने की फिराक में थे। लेकिन उनकी हरकत मौहल्ले वाले भांप गए तो किसी ने पुलिस को बता दिया मामला गड़बड़ है महिला को मारा गया है। इनपुट पर महिला के शव का परीक्षण कराया तो पता चला कि महिला के गले की हडडी टूटी है। उनकी हत्या हुई है।

ये है पूरा मामला


राय कॉलोनी निवासी कमला देवी कोष्ठा (88) की उनके बेटे प्रेमनारायण उर्फ पप्पू और लालचंद ने हत्या कर दी। प्रेमनारायण मजदूरी करता है और लालचंद ऑटो चालक है। पुलिस ने बताया कमला देवी काफी बुजुर्ग थीं। उनके शरीर में चलने फिरने लायक भी ताकत नहीं थी। इसलिए बिस्तर पर ही उनका वक्त गुजर रहा था। उनकी देखभाल के लिए प्रेम नारायण और लालचंद में एग्रीमेंट हुआ था कि दोनों एक-एक महीने उन्हें अपने पास रखेंगे कुछ दिन तो दोनों ने कमला देवी को अपने पास रखा, फिर उनकी हत्या का प्लान बना लिया।

योजना बनाकर सुलाया मौत की नींद

योजना के तहत 8-9 दिसंबर की रात को प्रेमनारायण और लालचंद ने मां का गला घोंट दिया। सुबह रिश्तेदार और मौहल्ले वालों को बताया कि मां की मौत हो गई। जल्दी मां के अंतिम संस्कार की कोशिश में लग गए। प्रेमनारायण और लालचंद की हरकत पर कुछ लोगों को शक हो गया। इसलिए बात पुलिस तक पहुंच गई।

शक के आधार पर पुलिस ने कमला देवी का पोस्टमार्टम कराया तो उसमें हत्या का खुलासा हो गया। देर रात पुलिस ने प्रेमनारायण और लालचंद पर हत्या का केस दर्ज किया है। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: 15 को उपराष्ट्रपति एमपी में, महाराज बाड़ा, महल जाएंगे, ये रूट रहेंगे डायवर्ट

ये भी पढ़ें: साइबर ठगी के मामलों में खुलासा, बैंकों की बड़ी लापरवाही

Story Loader