22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टारगेट पर है ‘चारधाम यात्रा’ ! सरकार ने जारी किया अलर्ट

Chardham Yatra: गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (आईफोरसी) ने ऑनलाइन बुकिंग फ्रॉड से सावधान रहने की सलाह दी है।

3 min read
Google source verification
Chardham Yatra 2025

Chardham Yatra 2025

Chardham Yatra: अगर आप चारधाम यात्रा जाने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके काम की है। साइबर अपरा​धियों ने अब चारधाम यात्रा को टारगेट किया है। फर्जी पोर्टल और सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रेल से चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। इसके लिए देशभर में अभी तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीयन करा लिए हैं।

चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को ठगी करने वालों से बचाने के लिए सरकार ने भी अलर्ट जारी किया है। हाल ही में गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (आईफोरसी) ने ऑनलाइन बुकिंग फ्रॉड से सावधान रहने की सलाह दी है।

इनके साथ हुई ठगी

केस 1- ग्वालियर के संतोष लखोटिया और राम गगरानी ने बताया कि मई-2024 में हरिद्वार के ट्रेवलिंग एजेंट दीपक शर्मा नाम के व्यक्ति को चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन एडवांस 80 हजार रुपए भेजे थे। हमने ये बुकिंग छह लोगों के लिए की थी, लेकिन बाद में संबंधित व्यक्ति लैंड स्लाइडिंग, हालत खराब आदि बातों को लेकर टालमटोल करता रहा। ऐसे में हम चारधाम यात्रा नहीं कर पाए।

केस 2- ग्वालियर के बड़ागांव निवासी देवेंद्र गोयल ने बताया कि मैंने पिछले साल चार धाम यात्रा पर केदारनाथ जाने के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग के लिए पोर्टल पर सर्च किया। सबसे ऊपर आने वाली वेबसाइट पर जाकर उसमें दिए नंबर पर बुकिंग की तो एडवांस में 40 हजार रुपए मांगे गए। मैंने 40 हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट कर दिए। बाद में पता चला कि फर्जी वेबसाइट थी और मेरी रकम आज तक वापस नहीं हुई।

इन तरीकों से किया जा रहा फ्रॉड

ठग यात्रियों को अलग-अलग तरीके से स्कैम का शिकार बना रहे हैं। वह श्रद्धालुओं को नकली पोर्टल, सोशल मीडिया प्रोफाइल और वाट्सऐप अकाउंट के जरिए ठग रहे हैं, जो दिखने में बिल्कुल असली लगते हैं। ऐसे मामलों में केदारनाथ चारधाम के लिए हेलिकॉप्टर, गेस्ट हाउस, होटल बुकिंग, ऑनलाइन कैब, टैक्सी सर्विस बुकिंग, हॉलिडे पैकेज और धार्मिक टूर जैसी सेवाओं का फर्जी पोर्टल पर ऑफर किया जाता है। यात्री इन सर्विस के लिए पेमेंट तो करते हैं, लेकिन उन्हें कोई कन्फर्मेशन मैसेज नहीं मिलता है। न ही संपर्क के लिए कोई जानकारी उपलब्ध होती है।

सबसे अधिक ठगी हेली यात्रा के नाम पर

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही साइबर ठग सक्रिय हो जाते हैं। साइबर ठगों की ओर से हेली यात्रा के नाम पर ठगी करने के लिए फर्जी पोर्टल बनाकर इंटरनेट पर विज्ञापन प्रसारित कर दिए जाते हैं। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के सामने पूर्व में इस तरह के कई मामले आते रहे हैं।

ठगों की ओर से फर्जी पोर्टल तैयार कर हेली सेवा बुकिंग के नाम पर देश के विभिन्न राज्यों में लाखों रुपए की धोखाधड़ी की जाती रही है। 2023 व 2024 में विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ चारधाम यात्रा हेलिकॉप्टर बुकिंग सेवा के नाम पर ठगी की गई। एसटीएफ ने गृह मंत्रालय के साथ मिलकर चारधाम से जुड़ी वर्ष 2023 में 12 व 2024 में 64 यानी कुल 76 वेबसाइटों को ब्लॉक कर सैकड़ों लोगों को ठगी से बचाया है।

ये भी पढ़ें: 'कश्मीर घाटी' से मोह भंग, 40% तक बढ़ी इन 2 जगहों की बुकिंग

ऐसे होगी चारधाम यात्रा

इस साल अक्षय तृतीया के दिन 30 अप्रेल को चारधाम यात्रा प्रारंभ होगी। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट इस दिन सुबह 10.30 बजे खुलेंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुल जाएंगे। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे।

यात्री इन बातों का रखें ध्यान

  • यदि आप चारधाम यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो किसी भी सेवा का भुगतान करने से पहले पोर्टल को सत्यापित जरूर करें।
  • गूगल, वाट्सऐप या फेसबुक पर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले वेरिफिफिकेशन जरूर करें।
  • विश्वसनीय ट्रैवल एजेंसी या सरकार के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ही बुकिंग करें।
  • ऐसे किसी भी धोखाधड़ी के मामले की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल साइबरक्राइम.जीओवी.इन पर जाकर करें। जरूरत पड़ने पर 1930 पर कॉल भी कर सकते हैं।

हेलिकॉप्टर बुकिंग और गेस्ट हाउस बुकिंग के लिए पोर्टल

इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर ने श्रद्धालुओं को केदारनाथ हेलिकॉप्टर बुकिंग के लिए ऑफिशियल पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.हेलीयात्रा.आईआरसीटीसी.को.इन पर विजिट करने की सलाह दी है। वहीं सोमनाथ ट्रस्ट के ऑफिशियल पोर्टल सोमनाथ.ओआरजी पर जाकर गेस्ट हाउस की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं।