23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिसकी शादी में नाचे थे डब्बू अंकल, उसीू को मारी सिरफिरे ने गोली, हो गया ये हाल, देखें VIDEO

जिसकी शादी में नाचे थे डब्बू अंकल, उसीू को मारी सिरफिरे ने गोली, हो गया ये हाल, देखें VIDEO

3 min read
Google source verification
dancer dabbu uncle

जिसकी शादी में नाचे थे डब्बू अंकल, उसीू को मारी सिरफिरे ने गोली, हो गया ये हाल, देखें VIDEO

ग्वालियर। पंचायत में पांच साल तक सहायक सचिव की नौकरी करने के बावजूद वेतन नहीं मिला तो सीईओ को इसका जिम्मेदार मानकर उनकी जान लेने की ठान ली। इसके लिए 7 दिन तक उनके घर की रैकी की। सोमवार को सुबह सीईओ के बेटे ने टोका तो उसे ही गोली मार दी। पड़ोसी को भी छर्रे लगे। सनकी ने दो फायर किए, इससे उदाजी की पायगा में दहशत फैल गई। इसके बाद वह भागा, पब्लिक व पुलिस ने एक किलोमीटर तक उसका पीछा कर उसे छत्री मंडी में दबोच लिया। घायल डांसिग स्टार डब्बू श्रीवास्तव की पत्नी का भाई पत्नी का भाई है, जिसे इलाज के लिए जेएएच में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: कचरे में मिली नवजात: मेरा क्या कसूर, मैं जीना चाहूती हूं मां, मुझ क्यों फेंक दिया

जनकगंज टीआइ अजय चानना ने बताया उदाजी की पायगा में सोमवार सुबह कुशाग्र उर्फ कुक्कू (30) पुत्र श्याम श्रीवास्तव को अमित पुत्र श्रीकृष्ण उपाध्याय, निवासी मथुरा वाली गली मुरैना ने गोली मार दी। हमलावर अमित चांदपुर, मुरैना में पंचायत में सहायक सचिव है। कुशाग्र से उसकी कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन वह उसके पिता श्याम से बैर रखता है। उसे शक है कि उनकी वजह से उसे 5 साल से वेतन नहीं मिला। इसलिए अमित सात दिन से अपने पिता की 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक लेकर श्याम की रैकी कर रहा था।

यह भी पढ़ें: एक बकरे ने ली 4 लोगों की जान, खबर पढ़ कर चौंक जाएंगे आप, देखें वीडियो

श्याम श्रीवास्तव इन दिनों भिण्ड में पदस्थ हैं। सोमवार सुबह वह ड्यूटी चले गए। कुशाग्र, पड़ोसी जॉनी चौहान और कुलदीप के साथ घर के सामने मंदिर के पास खड़ा था, इसी दौरान अमित आया। वह मुंह पर सफेद साफी बांधे था, पीठ पर बैग में बंदूक थी। कुशाग्र ने टोका तो उसने बैग से बंदूक निकाल कर गोली मार दी। गोली कुशाग्र की जांघ में लगी। जॉनी ने उसे दबोचना चाहा तो उस पर भी गोली चलाकर भागा, जॉनी घायल है।

बैग में रस्सी, मूसल
गोलियां चलाकर अमित भागा हड़बड़ी में उससे बैग गिर गया, उसमें मूसल, रस्सी के अलावा 4-5 कारतूस थे। वह हनुमान चौराहे के बाजू की गली से सब्जी मंडी की तरफ भागा। इसी दौरान पुलिस को भी जानकारी दे दी गई।

कुशाग्र की शादी में किया था डब्बू ने डांस
कुशाग्र उर्फ कुक्कू डांसिंग स्टार डब्बू श्रीवास्तव निवासी विदिशा के पत्नी का भाई पत्नी का भाई है। कुक्कू की शादी में ही डब्बू का डांस वीडियो वायरल हुआ था।

बिना पगार के नौकरी से तंग हूं

हमलावर अमित ने इंट्रोगेशन में बताया 2012 में चांदपुर, दिमनी पंचायत में सहायक सचिव के पद पर नौकरी मिली, लेकिन वेतन आज तक नहीं मिला। अधिकारियों से कई बार कहा, जबकि काम कराया जाता रहा। 2015 में श्याम श्रीवास्तव जनपद सीईओ थे, उनसे वेतन के लिए कई बार गुहार की। वेतन, भत्ते उनके अधीन हैं, लेकिन उन्होंने तबज्जो नहीं दी। वह चाहते तो वेतन मिल सकता था, इसलिए उनसे बदला लेने की फिराक में था।

मुझे जानकारी भी नहीं है कि आरोपी का क्या मामला था। कितने दिन का वेतन रुका था? वो इस संदर्भ में हमसे कभी नहीं मिला।
श्याम श्रीवास्तव, सीईओ जनपद पंचायत गोहद

छत पर चढ़ा, फायरिंग की धमकी दी
हमलावर अमित ने करीब एक किलोमीटर तक पुलिस और पब्लिक को छकाया। वह सब्जी मंडी के पास खाली मकान की छत पर चढ़ गया। वहां से गोली मारने की धमकी देने लगा। पुलिस छत पर चढ़ी तो बगल के मकान में टीनशेड पर कूद गया, इसके बाद उसे दबोच लिया।

झुक कर बचाई जान, जैसा कि जॉनी चौहान ने पत्रिका को बताया
बस्ती में क्यों आता है, यह पूछने के लिए अमित को टोका था। आशंका नहीं थी वह गोलियां चला देगा। कुशाग्र को गोली मारने के बाद उसने दूसरा फायर हमारी तरफ ठोका। झुककर किसी तरह जान बचाई। गोली दीवार में धंसी, थोड़ी चूक हो जाती तो सीधा निशाना लगता।