23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: डासिंग स्टार डब्बू अंकल के घर चली गोली

डासिंग स्टार डब्बू अंकल के घर चली गोली

2 min read
Google source verification
Dabbu Uncle

Dabbu Uncle

ग्वालियर। रातो-रात अपने डांस से फेमस हुए मध्य प्रदेश के विदिशा में रहने वाले डब्बू अंकल (प्रो. संजीव श्रीवास्तव) के रिश्तेदार को गोली मारी गई है। बताया जा रहा है बदमाश ने डब्बू अंकल के रिश्तेदार के पैर पर गोली मारी है। मिली जानकारी के मुताबिक के चोर पकड़ने के दौरान चोर ने उन पर फायरिंग कर दी। मौक पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कौन हैं डब्बू अंकल

वैसे तो डब्बू अंकल को अब हर कोई जानता है लेकिन फिर भी बता दें कि एक शादी में डांस करके रातों रात सोशल मीडिया स्टार बने वाले 'डांसिंग अंकल' संजीव श्रीवास्तव को लोगों ने खूब पसंद किया। आए दिन उनके नए वीडियो आते रहते है। वे अपने वीडियो में अपने ठुमकों से डांसर्स को कड़ी टक्कर देते हैं। वायरल हुए कई वीडियो में संजीव श्रीवास्तव ने 'चढ़ती जवानी तेरी चाल मस्तानी' गाने पर भी डांस किया है।

आपको बता दें कि संजीव श्रीवास्तव किसी शादी में स्टेज पर 1987 में आई गोविंदा की फिल्म 'खुदगर्ज' के गाने आपके 'मय से मीना से न पैमाने से...' डांस कर रहे थे। इसी डांस के वीडियो ने उन्हे रातो-रात स्टार बना दिया था। इस डांस में उनकी पत्नी भी साथ दे रही हैं। उनके डांस के मूव ऐसे कि बड़े-बड़े डांसर भी शरमा जाएं। कई लोगों ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल्स से इस विडियो को पोस्ट किया।

मुख्यमंत्री हुए फैन

प्रफेसर संजीव श्रीवास्तव का जादू राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी चल गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने संजीव श्रीवास्तव का विडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया था कि, हमारे विदिशा के भोपाल में कार्यरत प्रफेसर संजीव श्रीवास्तव जी की जिंदादिली ने पूरे भारत में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। मानो या ना मानो मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो खास बात है...।