
ग्वालियर. डांस टीचर ने डांस सिखाते-सिखाते पहले तो एक महिला से नजदीकियां बढ़ाईं और फिर आठ साल तक उसके साथ डर्टी गेम खेलता रहा। डांस टीचर ने एक दिन महिला को अकेला पाकर उसके साथ रेप किया और फिर आठ साल तक इमोशनली ब्लैकमेल कर उसे अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद करीब एक साल पहले दूसरी लड़की से शादी कर ली। ये बात भी आरोपी ने महिला से छिपाई और जब महिला को इस बात का पता चला तो उसने डांस टीचर के खिलाफ रेप का मामला पुलिस में दर्ज कराया जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
डांस टीचर का 'डर्टी गेम'
जानकारी के मुताबिक 32 साल की पीड़ित महिला आरती (बदला हुआ नाम) शहर के घासमंडी इलाके की रहने वाली है जो साल साल 2015 में बालकिशन अग्रवाल नाम के डांस टीचर के पास डांस सीखने जाती थी। डांस सिखाते-सिखाते बालकिशन ने आरती से नजदीकियां बढ़ाईं और एक दिन अकेला पाकर उसके साथ रेप किया। जब आरती ने विरोध किया तो बालकिशन ने उससे शादी करने का वादा किया। इसके बाद आठ साल तक बालकिशन आरती को इमोशनली ब्लैकमेल कर बार-बार अपनी हवस का शिकार बनाता रहा।
एक साल पहले दूसरी लड़की से की शादी
एक तरफ आरोपी बालकिशन आरती (बदला हुआ नाम) को शादी के सपने दिखाकर अपनी हवस का शिकार बना रहा था वहीं दूसरी तरफ करीब एक साल पहले उसने दूसरी लड़की से शादी भी रचा ली। बालकिशन ने आरती को अपनी शादी का एहसास नहीं होने दिया लेकिन कुछ दिन पहले आरती को बालकिशन की शादी का पता चल गया। जिसके बाद उसे अपने साथ हुए धोखे का अहसास हुआ और वो सीधे पुलिस थाने पहुंची और बालकिशन के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
देखें वीडियो- सिरफिरे आशिक ने वीडियो बनाकर टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी
Published on:
30 Mar 2023 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
