
बाइक चलाते वक्त पूरी सावधानी बरतनी चाहिए लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग बाइक से स्टंटबाजी कर कानून का उल्लंघन करते हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है जहां स्टंटबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स बाइक पर लेटकर स्टंट करता नजर आ रहा है। स्टंटबाजी का ये वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस स्टंटबाज की तलाश में जुट गई है।
हाइवे पर हाथ छोड़कर दौड़ाई बाइक
जानलेवा स्टंट बाजी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो ग्वालियर झांसी हाईवे का बताया जा रहा है। जहां ड्रीम वैली कॉलेज के सामने बाइक सवार युवक स्टंट बाजी कर रहा था। शख्स कभी चलती बाइक में लेट कर आराम फरमा रहा था, तो कभी पैर पर पैर रखकर गाड़ी चलाता रहा। इस दौरान कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया।
तलाश में जुटी पुलिस
स्टंट बाजी का यह वीडियो वायरल होते-होते अब पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया है और अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया है। जिसके बाद पुलिस इस बाइक चालक की तलाश में जुट गई है। बता दें कि इस तरह की स्टंटबाजी कई लोगों के लिए जानलेवा साबित हो चुकी है और ऐसा करना कानून अपराध भी है।
Published on:
09 Jan 2024 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
