13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे की मौत के दो दिन बाद बहू को मनहूस कहकर घर से निकाला, जानिए पूरा मामला

शादी के 11 महीने बाद पति की बीमारी से मौत हो गई...बहू को दोबारा घर में रखने के लिए दहेज मांगने का भी आरोप...

2 min read
Google source verification
saas_bahu.png

ग्वालियर. ग्वालियर में महज 21 साल की उम्र में विधवा होने वाली एक नवविवाहिता पर उसके ससुरालवालों ने ऐसा सितम ढाया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। घटना ग्वालियर के मोहना इलाके की है। जहां पति की मौत के दो दिन बाद ही सास-ससुर ने नवविवाहिता को मनहूस कहकर घर से निकाल दिया। नवविवाहिता का आरोप है कि वो मिन्नतें करती रही लेकिन सास-ससुर ने उसकी एक नहीं सुनी। इतना ही नहीं जब माता-पिता सास-ससुर के पास बेटी को घर में रखने की फरियाद लेकर पहुंचे तो उनसे दहेज की मांग की। जिसके बाद अब मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। हालांकि ससुराल पक्ष बहू के लगाए आरोपों को झूठा बता रहा है।

ये भी पढ़ें- शादी में शामिल होने आई महिला से दूल्हे ने किया रेप

मनहूस कहकर बहू को घर से निकाला
ग्वालियर के लोहागढ़ की रहने वाली प्रीति की शादी 1 जून 2020 को मोहना इलाके के रहने वाले रामअवतार धाकड से हुई थी। शादी को 11 महीने ही बीते थे कि 1 मई 2021 को अचानक रामअवतार बीमार पड़ा और उसकी मौत हो गई। आरोप है कि रामअवतार की मौत के दो दिन बाद ही 3 मई को प्रीति को उसके सास-ससुर व ससुरालवालों ने मनहूस कहकर आधी रात को घर से धक्के मारकर निकाल दिया। प्रीति का आरोप है कि उसने सास-ससुर के हाथ पैर पकड़े और कहा कि वो पति की यादों के सहारे जिंदगी गुजार लेगी लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी और घर से निकाल दिया।

ये भी पढ़ें- कुंभ में मिली महिलाएं भेज रहीं अश्लील वीडियो, कहती हैं तुम भी भेजो वरना...

दहेज की डिमांड की
प्रीति का ये भी आरोप है कि जब उसके माता-पिता सास-ससुर से बेटी को घर में रखने की बात कहने पहुंचे तो सास-ससुर ने उन्हें भी काफी बुरा भला कहा। बाद में सास-ससुर में घर में रखने के एवज में पैसों की डिमांड की। जब काफी प्रयासों के बाद भी बात नहीं बनी तो अब बहु प्रीति ने माता-पिता के साथ मोहना थाने में सास-ससुर व देवरों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इस पूरे मामले पर ससुराल पक्ष आरोपों को झूठा करार दे रहा है। देवर सुग्रीव सिंह का कहना है कि किसी ने भी भाभी को घर से नहीं निकाला है वो झूठा आरोप लगा रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

देखें वीडियो- धड़ल्ले से बिक रहा प्रतिबंधित इंजेक्शन