
Dengue alert
शहर में डेंगू का प्रकोप अब तेजी से बढऩे लगा है। हालात यह हो गए हैं कि हर दिन डेंगू के मरीज हर क्षेत्र से सामने आ रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा बुरा हाल सितंबर के महीने में हुआ है।
जहां जनवरी से अगस्त तक डेंगू के मरीजों की संख्या 217 थी। वहीं एक सितंबर से 16 सितंबर तक डेंगू के मरीजों की संख्या 192 पहुंच गई है, जिसमें बच्चों की संख्या बढकऱ 116 हो गई है। सितंबर महीने में 2021 सैंपल में से 192 डेंगू के मरीज आए।
वहीं सोमवार को 56 मरीज में सात को डेंगू निकला है। इतनी संख्या में डेंगू के मरीज बढने से स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन डेंगू का असर कम नहीं हो रहा है। वहीं जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में डेंगू का असर तेजी से देखने को मिलेगा।
इस बार बच्चे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। इस महीने 192 बच्चे सामने आए हैं, जिसमें 12 साल तक के 140 बच्चे शामिल हैं। वहीं कुछ बच्चे तो एक साल तक के भी सामने आए हैं।
डेंगू के मरीजों की संख्या इस बार भी मुरार क्षेत्र में ही बढ़ रही है। इसमें अभी तक के आंकड़ों के अनुसार 50 फीसदी से ज्यादा डेंगू मुरार क्षेत्र में ही हुआ है। जिसमें मुरार क्षेत्र के नदी पार टाल, सिद्धेश्वर नगर, सेंटपॉल स्कूल के पास, गोले का मंदिर, आदित्यपुरम, काल्पी ब्रिज, शताब्दीपुरम, डीडी नगर, अशोक कॉलोनी, सिरोल, अलकापुरी काशीपुर, आर्य नगर, मेहरा कॉलोनी, विवेक नगर मेला ग्राउंड आदि इन क्षेत्रों में डेंगू तेजी से बढ़ रहा है।
वहीं दूसरे क्षेत्रों हरिशंकरपुरम, लक्ष्मण तलैया, तारागंज, नाका चंद्रवदनी, हजीरा, भितरवार, शब्द प्रताप आश्रम,कोटेश्वर कॉलोनी, रवि नगर फूलबाग, रेलवे कॉलोनी तानसेन नगर, डबरा, बरई आदि क्षेत्रों में भी डेंगू पहुंच गया है।
-1 सितंबर- 22---- 4
- 2 सितंबर- 89-----4
- 3 सितंबर- 196----23
- 4 सितंबर- 152----10
-5 सितंबर- 195-----18
-6 सितंबर- 98 ------11
-7 सितंबर- 137----- 16
-8 सितंबर- 0
-9 सितंबर- 73 -------4
-10 सितंबर- 320 ----- 22
-11 सितंबर- 209 ---- 20
-12 सितंबर- 86 ----- 7
- 13 सितंबर- 194-----23
-14 सितंबर- 150-----12
-15 सितंबर- 44----- 11
-16 सितंबर- 56----- 7
ये भी पढ़ें
Published on:
17 Sept 2024 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
