21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू का डंक… आठ महीने में निकले 217 मरीज, वहीं 16 दिन में 192 पॉजीटिव, बच्चों को बना रहा शिकार

Dengue Alert: सोमवार को 56 सेंपल में सात को निकला डेंगू, अब डेंगू पॉजिटिव बच्चों की बढ़ रही संख्या

2 min read
Google source verification
Dengue alert

Dengue alert

शहर में डेंगू का प्रकोप अब तेजी से बढऩे लगा है। हालात यह हो गए हैं कि हर दिन डेंगू के मरीज हर क्षेत्र से सामने आ रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा बुरा हाल सितंबर के महीने में हुआ है।

जहां जनवरी से अगस्त तक डेंगू के मरीजों की संख्या 217 थी। वहीं एक सितंबर से 16 सितंबर तक डेंगू के मरीजों की संख्या 192 पहुंच गई है, जिसमें बच्चों की संख्या बढकऱ 116 हो गई है। सितंबर महीने में 2021 सैंपल में से 192 डेंगू के मरीज आए।

वहीं सोमवार को 56 मरीज में सात को डेंगू निकला है। इतनी संख्या में डेंगू के मरीज बढने से स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन डेंगू का असर कम नहीं हो रहा है। वहीं जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में डेंगू का असर तेजी से देखने को मिलेगा।

192 बच्चों में सबसे ज्यादा 12 साल तक के


इस बार बच्चे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। इस महीने 192 बच्चे सामने आए हैं, जिसमें 12 साल तक के 140 बच्चे शामिल हैं। वहीं कुछ बच्चे तो एक साल तक के भी सामने आए हैं।

मुरार सबसे ज्यादा संवेदनशील


डेंगू के मरीजों की संख्या इस बार भी मुरार क्षेत्र में ही बढ़ रही है। इसमें अभी तक के आंकड़ों के अनुसार 50 फीसदी से ज्यादा डेंगू मुरार क्षेत्र में ही हुआ है। जिसमें मुरार क्षेत्र के नदी पार टाल, सिद्धेश्वर नगर, सेंटपॉल स्कूल के पास, गोले का मंदिर, आदित्यपुरम, काल्पी ब्रिज, शताब्दीपुरम, डीडी नगर, अशोक कॉलोनी, सिरोल, अलकापुरी काशीपुर, आर्य नगर, मेहरा कॉलोनी, विवेक नगर मेला ग्राउंड आदि इन क्षेत्रों में डेंगू तेजी से बढ़ रहा है।

वहीं दूसरे क्षेत्रों हरिशंकरपुरम, लक्ष्मण तलैया, तारागंज, नाका चंद्रवदनी, हजीरा, भितरवार, शब्द प्रताप आश्रम,कोटेश्वर कॉलोनी, रवि नगर फूलबाग, रेलवे कॉलोनी तानसेन नगर, डबरा, बरई आदि क्षेत्रों में भी डेंगू पहुंच गया है।

सितंबर के महीने में ऐसे निकले

-1 सितंबर- 22---- 4

- 2 सितंबर- 89-----4

- 3 सितंबर- 196----23

- 4 सितंबर- 152----10

-5 सितंबर- 195-----18

-6 सितंबर- 98 ------11

-7 सितंबर- 137----- 16

-8 सितंबर- 0

-9 सितंबर- 73 -------4


-10 सितंबर- 320 ----- 22

-11 सितंबर- 209 ---- 20

-12 सितंबर- 86 ----- 7

- 13 सितंबर- 194-----23

-14 सितंबर- 150-----12

-15 सितंबर- 44----- 11

-16 सितंबर- 56----- 7

ये भी पढ़ें

Weather Alert: 8 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आ रहा डीप डिप्रेशन एरिया, हाई अलर्ट पर कई जिले

MP Weather Alert: एक साथ कई सिस्टम एक्टिव, 37 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम