11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईमानदारी से टैक्स देने के बावजूद नहीं मिल रहा सुरक्षित वातावरण

- सराफा कारोबारियों से हुई लूट का विरोध जारी, उपनगर ग्वालियर में धरने पर बैठे सराफा कारोबारी

less than 1 minute read
Google source verification
ईमानदारी से टैक्स देने के बावजूद नहीं मिल रहा सुरक्षित वातावरण

ईमानदारी से टैक्स देने के बावजूद नहीं मिल रहा सुरक्षित वातावरण

ग्वालियर. ग्वालियर अंचल में सोना-चांदी कारोबारियों के साथ हुई लूट की घटनाओं के विरोध में चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के नेतृत्व में सराफा कारोबारियों ने गुरुवार को उपनगर ग्वालियर के चौक बाजार में दो घंटे धरना दिया। धरना देकर सराफा कारोबारियों ने लूट की घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अपराधियों को माल सहित पकडऩे की मांग भी की गई। धरना स्थल पर चैंबर के मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल ने कहा कि व्यवसायी पूरे कायदे कानून के साथ अपना व्यापार करते हुए शासन के लिए राजस्व का संग्रहण कर, उसको ईमानदारी से टैक्स देता है लेकिन उसे व्यापार के लिए सुरक्षित वातावरण नहीं दिया जा रहा है, इससे कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। लूट की घटनाओं का खुलासा होने तथा माल की रकम बरामदगी पर ही इस आंदोलन को विराम दिया जाएगा। चैंबर उपाध्यक्ष डॉ.राकेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापार और उद्योग देश की रीढ़ की हड्डी है। देश को सबसे ज्यादा राजस्व व्यापार और उद्योग से मिलता है फिर भी व्यापारी बन्धु अपने आपको असहाय और कमजोर महसूस करते हैं। इतिहास गवाह है कि जब-जब व्यापारी बन्धुओं ने अपनी एकता प्रदर्शित की है तब-तब उनकी मांगे पूरी हुई हैं। एमपीसीसीआई के नेतृत्व में सराफा कारोबारियों ने चरणबद्ध आंदोलन को 13 फरवरी से शुरू किया था। इसी कड़ी में 16 फरवरी शुक्रवार को लश्कर सराफा बाजार में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरने के दौरान पारस जैन, जवाहर जैन, हरिओम गांगिल, संजय मंगल, पुरुषोत्तम जैन, दीपक जैन, आशीष अग्रवाल, रोशन गाबरा, संजय अग्रवाल, नंदकिशोर गोयल, नरोत्तम जैन, राजेंद्र प्रसाद जैन आदि मौजूद रहे। संचालन अभिषेक गोयल सन्नी ने किया।