
नए साल से शहर से बाहर होने थे डीजल टेंपो-ऑटो अब छह महीने तक नहीं होंगे
ग्वालियर। शहर में चल रहे डीजल टेंपो और ऑटो अब छह महीने तक बाहर नहीं होंगे। टेंपो चालक यूनियन की मांग पर सांसद विवेक शेजवलकर ने आरटीओ को इसके निर्देश दिए हैं। पहले इन्हें एक महीने बाद नए साल से शहर से बाहर करने का आदेश परिवहन विभाग ने जारी किया था। टेंपो चालक यूनियन संघ के पदाधिकारी इसका विरोध कर रहे थे।
रविवार को दोपहर फूलबाग अम्बेडकर पार्क में टेंपो टैक्सी चालक संघ की बैठक हुई। इसमें यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि शहर में 10 साल पुराने डीजल टेंपो और ऑटो चलाने के नियम में बदलाव न किया जाए। यदि परिवहन विभाग का आदेश लागू होता है तो कई टेंपो और ऑटो चालक व मालिकों को आर्थिक संकट झेलना पड़ेगा। इसके बाद यूनियन के पदाधिकारियों ने सांसद शेजवलकर से फोन पर चर्चा की। शेजवलकर ने उन्हें बताया कि इस समय वह भोपाल जा रहे हैं, तो सभी ऑटो-टेंपो चालक व मालिक बैठक से सीधे रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां सांसद से नियमों का हवाला देते हुए 10 साल तक डीजल टेंपो चलने की बात रखी। इस पर सांसद ने आरटीओ को फोन कर 6 माह का समय दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
एक लाख की सब्सिडी की मांग
यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि डीजल टेंपो को बदलने के लिए एक लाख की सब्सिडी दी जाए और जीरो बैलेंस पर टेंपो फाइनेंस कराए जाएं, जिससे आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस पर सांसद ने शासन की योजना का लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नरेन्द्र सिंह कुशवाह, गजेंद्र राणा, गुड्डू खान, सतीश शर्मा, रसाल सिंह, दिनेश राठौर आदि शामिल हैं।
आरटीओ से बोला है
टेंपो और ऑटो वालों ने मुझसे समय दिए जाने की मांग की है, इस पर छह महीने तक डीजल टेंपो व ऑटो शहर में चलने के लिए आरटीओ से बोला है।
विवेक शेजवलकर, सांसद
आदेश का पालन होगा
सांसद के निर्देश पर टेंपो और ऑटो को दिसंबर तक का समय दिया गया था। अब उन्होंने समय बढ़ाया है तो उनके आदेश का पालन होगा।
डॉ.एमपीसिंह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी
Updated on:
02 Dec 2019 02:01 pm
Published on:
02 Dec 2019 12:58 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
