निजी स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश लिए छात्रों का भी रिकॉर्ड ऑनलाइन होगा। समग्र छात्रवृत्ति योजना के तहत गत वर्ष भी छात्रों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की गई थी। इन सभी छात्रों की जानकारी फिर से अपडेट करना है। इसमें छात्रों का प्रवेश से लेकर पास हुए सभी छात्रों की जानकारी फीड करना होगी। इसके साथ ही छात्रों का परिणाम भी ऑनलाइन किया जाएगा, जिससे छात्रों की रिपोर्ट कार्ड संबंधी जानकारी भी अधिकारी ले सकेंगे। कक्षा 1 से 8वीं तक की ऑनलाइन एंट्री बीआरसीसी करेंगे जबकि 9वीं से 12वीं तक का कार्य संकुल प्राचार्य करेंगे। इसके साथ ही निजी स्कूलों में आरटीई के तहत अध्ययनरत छात्रों के परिणाम की जानकारी निजी स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन करेगा।