
मेडिकल सर्टिफिकेट में विसंगति, कर्मचारी कम पड़े तो बोर्ड के सदस्यों की लगाई जाएगी ड्यूटी
ग्वालियर. निर्वाचन ड्यूटी से छुट्टी के लिए जारी किए जा रहे मेडिकल सर्टिफिकेट में विसगंति देखने को मिली है। ऐसे कर्मचारियों को अनफिट किया है जो काम के लिए फिट है। इसको लेकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बोर्ड के सदस्यों को पत्र जारी किया है। यदि फिट कर्मचारियों को सर्टिफिकेट दिया जाता है और चुनाव में कर्मचारियों की कमी पड़ती है। ऐसी में बोर्ड के सदस्यों को ड्यूटी पर भेजा जाएगा। इसलिए वास्तविक कर्मचारी को अनफिट का सर्टिफिकेट दें।
दरअसल विधान सभा के निर्वाचन में हर बार कर्मचारी कम पड़ जाते थे। इसके पीछे स्वास्थ्य का हवाला देकर कर्मचारी छुट्टी लेकर बैठ जाते थे। इस कारण चुनाव में काफी परेशानी होती थी। इस बार के चुनाव में निर्वाचन कार्य से छुट्टी की व्यवस्था में बदलाव किया है। उस प्रक्रिया का पालन करने पर ही छुट्टी का आवेदन स्वीकार किया जाएगा। बीमारी का हवाला देकर जो छुट्टी ले रहे थे, उन्हें मेडिकल बोर्ड से सर्टिफिकेट हासिल करना पड़ेगा। मेडिकल बोर्ड से बड़ी संख्या में कर्मचारियों को सर्टिफिकेट मिल गया। जब जिला पंचायत सीईओ के ऑफिस में पक्ष सुनने के लिए बुलाया तो वह फिट दिख रहा था। इस तरह की विसंगति के कारण मेडिकल बोर्ड पर सवाल खड़े हो गए। बोर्ड से उन्हीं को ही सर्टिफिकेट मिलेगा, जो वास्तव में अनफिट है।
Published on:
16 Oct 2023 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
