27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल ,कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाए तो होगी कार्रवाई

कोई भी कर्मचारी छुट्टी के लिए कलेक्ट्रेट में चक्कर लगाता मिला तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी....

less than 1 minute read
Google source verification
photo1653215762.jpeg

government employees

ग्वालियर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (panchayat elections) और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने शासकीय कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी है। आवश्यक होने पर अपर कलेक्टर एचबी शर्मा को छुट्टी देने के लिए नोडल नियुक्त किया है। अपर कलेक्टर ने शनिवार को यह आदेश दिया है कि कोई भी कर्मचारी छुट्टी के लिए कलेक्ट्रेट में चक्कर लगाता मिला तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

निर्वाचन के लिए विभाग के पास कर्मचारियों का पूरा डेटा

अपर कलेक्टर के इस आदेश के बाद कर्मचारियों में विरोध के स्वर उठना शुरू हो गए हैं। अधिकतर तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का कहना है कि जिनकी पदस्थापना ही कलेक्ट्रेट में है, वे तो हर दिन आएंगे ही। इसके अलावा विवाह समारोह के सीजन में या फिर किसी के परिजन के अस्वस्थ होने पर यदि कर्मचारी सीधे अवकाश के लिए आवेदन देगा तो उस पर कार्रवाई क्यों की जाएगी। निर्वाचन के लिए विभाग के पास कर्मचारियों का पूरा डेटा है। इसके बाद भी अनावश्यक दबाव डालकर अधिकारी मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं।

MUST READ: बाजार में आया 3 लाख रुपए का 1 आम, खरीदने के लिए मची होड़

यह रहेगी छुट्टी की प्रक्रिया

-कोई भी शासकीय सेवक छुट्टी के लिए अपने विभाग प्रमुख को आवेदन देगा।

-विभाग प्रमुख आवेदन पर अनुशंसा करके अपर कलेक्टर कार्यालय भेजेगा।

-नोटशीट के साथ भेजी गई अनुशंसा पर अपर कलेक्टर छुट्टी देने का निर्णय लेंगे।

-प्रसूति और चिकित्सा अवकाश पर प्रतिबंध नहीं है।

-विशेष परिस्थितियों में अवकाश का अनुमोदन अपर कलेक्टर को अधिकृत किया है।