29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्ते के चक्कर में खतरा मोल न लें, खानापूर्ति मुसीबत न बन जाए

ग्वालियर व्यापार मेले में लगने वाली दुकानों पर आगजनी की घटना से बचने के लिए अग्निशमन यंत्र लगाए जाना अनिवार्य है। पर इन दिनों मेले में लगाए...

less than 1 minute read
Google source verification
cms_image-2

सस्ते के चक्कर में खतरा मोल न लें, खानापूर्ति मुसीबत न बन जाए

ग्वालियर. ग्वालियर व्यापार मेले में लगने वाली दुकानों पर आगजनी की घटना से बचने के लिए अग्निशमन यंत्र लगाए जाना अनिवार्य है। पर इन दिनों मेले में लगाए जा रहे इन अग्निशमन यंत्रों में रिफिलिंग के रूप में इस तरह की रीफिलिंग की जा रही है कि सिलेंडर का प्रेशर तुरंत माइनस में जा रहा है। ऐसे में यदि आगजनी की घटना घटित होती है तो ये सिलेंडर बिल्कुल भी काम नहीं करेगा।
थोड़े से रुपयों के लालच में दुकानदार गाडिय़ोंं पर घूमने वालों से सिलेंडरों में रिफिलिंग का काम करा रहे हैं। रिफिलिंग करने वाले ये लोग सिलेंडर पर साल भर की वारंटी का कागज भी चिपकाकर जा रहे हैं। वहीं ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण इस गोरखधंधे को लेकर पूरी तरह से अनभिज्ञ है।

100 से 200 रुपए में कर रहे रिफिलिंग
व्यापार मेले में गाडिय़ों पर घूमकर पुराने गैस सिलेंडर रिफिलिंग करने वाले महज 100 से 200 रुपए में रिफिल करके दे रहे हैं, जबकि गैस और ड्रॉय केमिकल दोनों के बदलने में कम से कम 300 से 350 रुपए का खर्च आता है। मेले में लगने वाली दुकानों पर इस तरह के सिलेंडर रखे देखे जा सकते हैं लेकिन ये सिलेंडर केवल खानापूर्ति के लिए ही हैं। कई दुकानों पर तो अग्निशमन यंत्र के ये सिलेंडर भी दिखाई नहीं देते हैं।


चेक करवाते हैं
आगजनी की घटना से बचने के लिए मेले की सभी दुकानों में ये सिलेंडर रखने के लिए कहा गया है। यदि अग्निशमन सिलेंडर में इस तरह की गड़बड़ी की जा रही है तो ये गलत है, इसे चेक करवाते हैं।
निरंजनलाल श्रीवास्तव, सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण