1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब गजब : कार में बेठकर दिल्ली से आ रहा था कुत्ता, रास्ते में हुआ गायब, 48 घंटे से ढूंढ रही पूरे शहर की पुलिस

हैरानी की बात तो ये है कि, डॉगी के गायब होने से शहर में स्थित कई थानों की पुलिस लापता डॉगी को बीते 48 घंटों से तलाश रही है।

2 min read
Google source verification
News

अजब गजब : कार में बेठकर दिल्ली से आ रहा था कुत्ता, रास्ते में हुआ गायब, 48 घंटे से ढूंढ रही पूरे शहर की पुलिस

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक आईएएस कैडर के अफसर का पालतू कुत्ता गायब हो गया है। हैरानी की बात तो ये है कि, डॉगी के गायब होने से शहर में स्थित कई थानों की पुलिस लापता डॉगी को बीते 48 घंटों से तलाश रही है।

बता दें कि, ग्वालियर जिले की पुलिस बीते 48 घंटों से लापता एक कुत्ते की तलाश में दिन-रात एक किए हुए है। हालांकि, पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अबतक गायब डॉगी का कहीं से कोई सुराग नहीं लग सका है। बताया जा रहा है कि, ग्वालियर में आकर अचानकर गायब हुआ ये कुत्ता कार में सवार होकर दिल्ली से भोपाल की तरफ जा रहा था। लेकिन ग्वालियर जिले में जंप करके भाग निकला। यह डॉग मध्य प्रदेश कैडर के एक आईएएस अफसर का होना बताया गया है।

यह भी पढ़ें- नियाज खान ने अपने बायो से हटाया 'IAS' शब्द, ये है वजह


दिल्ली से भोपाल आ रहे थे कुत्ते

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली से दो कुत्ते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल लाए जा रहे थे। कार में सवार लोगों ने खाना खाने के लिए ग्वालियर के बिलौआ इलाके में एक ढाबे पर कार को रोका और खाना खाने के लिए बैठ गए। इस बीच अचानक दोनों कुत्ते चैन छुड़ाकर भाग निकले। स्टॉफ के लोगों ने दोनों कुत्तों के पीछे दौड़ भी लगाई, लेकिन फिर भी वो हाथ न आए। कुत्तों के साथ आ रही टीम ने करीब एक किलोमीटर आगे जाकर एक कुत्ता तो पकड़ लिया, लेकिन दूसरा कुत्ता अबतक पुलिस के हाथ नहीं आया है।

यह भी पढ़ें- महाकाल की शरण में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, भस्म आरती में हुए शामिल


किसके हैं ये कुत्ते ?

बताया गया है कि यह दोनों कुत्ते भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राहुल द्विवेदी के थे। राहुल अभी दिल्ली में पदस्थ हैं और वे मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अफसर अनय द्विवेदी के भाई बताए जा रहे हैं। अनय द्विवेदी ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त रह चुके हैं। वहीं, इस मामले में विलुआ थाना प्रभारी से जानकारी जुटाई तो उन्होंने बताया कि अभी पालतू कु्त्ता नहीं मिला है, उसकी तलाश की जा रही है।