
ग्वालियर. ग्वालियर में बुधवार की शाम एक युवती ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया। शराब के नशे में चूर हंगामा कर रही युवती मॉडल बताई जा रही है जो अपने साथियों के साथ ग्वालियर आई थी। नशे में चूर लड़की ने बीच सड़क पर करीब आधे घंटे तक हंगामा किया, राहगीरों से झगड़ती रही और सेना की एक जिप्सी की हेडलाइट तक फोड़ दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी मॉडल को पकड़कर थाने ले गई। सड़क पर नशे में डोलती मॉडल का वीडियो राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सड़क पर नशे में डोलती मॉडल
बुधवार की रात करीब 9 बजे शहर के पड़ाव थाने के सामने मुख्य रोड पर नशे में धुत मॉडल ने करीब आधे घंटे तक जमकर हंगामा मचाया। शराब के नशे धुत ब्लैक स्कर्ट और टॉप पहने हुए मॉडल लड़खड़ाते हुए कदमों से सड़क पर डोलने लगी। जो भी शख्स पास से गुजरता उसे गालियां देती और मारने दौड़ती। इसी दौरान जब एक आर्मी की जिप्सी वहां से गुजरी तो लड़खड़ाते हुए युवती उसके सामने खड़ी हो गई। जिप्सी चला रहे जवान ने हॉर्न बजाया तो नशे में चूर मॉडल जिप्सी के बोनट पर चढ़ने की कोशिश करने लगी। बात नहीं बनी तो जिप्सी में लात मारना शुरु कर दीं और लात मार-मारकर जिप्सी की हेडलाइट तोड़ दी। जिप्सी से उतरकर जवान ने लड़की को समझाने की कोशिश की तो नशे में धुत लड़की जवान से ही भिड़ गई और उसे धक्का दे दिया। इसी दौरान वीडियो बना रहे लोगों के साथ भी लड़की ने गाली गलौच की।
आधे घंटे तक लगा रहा जाम
सड़क पर नशे में चूर मॉडल की नौटंकी के कारण करीब आधे घंटे पर मुख्य सड़क पर जाम के हालात बने रहे। तमाशबीनों की भीड़ लगी रही और लोग शराबी मॉडल का वीडियो बनाते रहे। बाद में सड़क पर हंगामे की खबर थाने के अंदर बैठे पुलिसकर्मियों तक पहुंची तो वो महिला आरक्षक के साथ बाहर आए। महिला आरक्षक ने युवती को पकड़कर सड़क से हटाने की कोशिश की तो पहले तो शराबी मॉडल ने महिला आरक्षक को ही धक्का दे दिया। जिसके बाद महिला आरक्षक उसे पकड़कर अपने साथ थाने ले गई। बताया जा रहा है कि युवती नशे में इस कदर चूर थी कि पहले उसने खुद को दिल्ली की रहने वाली और मॉडल बताया और फिर बाद में हरियाणा का रहने वाली बताने लगी। कुछ देर बाद युवती की दो साथी थाने पहुंची और चालानी कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे अपने साथ ले गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे में धुत मॉ़डल अपने कुछ साथियों के साथ ग्वालियर आई थी और एक होटल में पार्टी कर रही थी। होटल में उसका किसी के साथ विवाद हुआ था और उसके बाद उसने सड़क पर आकर हंगामा किया।
देखें वीडियो-
Published on:
09 Sept 2021 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
