
नशे में धुत पुलिस कर्मी का सड़क पर हंगामा, वीडियो बना रहे शख्स से फोन छीनकर दी धमकी
ग्वालियर. शहरों का ट्रैफिक सुधारने का संकल्प लेने वाली यातायात पुलिस वैसे तो ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पर समझाइश के साथ साथ जुर्माना तक लगा देती है। वहीं, दूसरी तरफ इसी महकमे का एक नशे में धुत पुलिसकर्मी वर्दी की ठसक दिखाते हुए सड़क पर जाम लगा डाला। पुलिसकर्मी पर वर्दी का रोब इतना हावी था कि, उसने घटना की रिकॉर्डिंग कर रहे सामने खड़े एक शख्स से उसका मोबाइल फोन तक छीन लिया।
घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सामने आई है। यहां पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में न बीच सड़क पर अपना वाहन अड़ाकर हंगामा करते हुए ट्रैफिक जाम कर दिया, जब सामने के वाहन चालक समेत आसपास के लोगों ने उससे स्कूटर साइड में करने को कहा तो उन्हें वर्दी की हेकड़ी दिखाने लगा। उसकी हरकत को लोगों ने मोबाइल में रिकार्ड किया तो उसने एक युवक से उसका फोन छीन लिया। बाद आसपास के लोगों के कहने पर पुलिसकर्मी ने य़ुवक का मौबाइल लौटाया।
ऐसा था घटनाक्रम
घासमंडी में सोमवार रात को पुलिसकर्मी की हरकत से लोग सकते में आ गए। पुलिसकर्मी वर्दी में और नशे में था। स्कूटर से घासमंडी से निकल रहा था। इसी सड़क पर मरीज को उसके परिजन कार से इलाज के लिए ले जा रहे थे। सिपाही ने उनकी कार के सामने स्कूटर अड़ा दी। कार चालक ने उसे रास्ता छोड़ने को कहा तो नशे में धुत सिपाही ने हेकड़ी दिखाते हुए कहा कि, वो अपनी कार साइड से निकालें वो बीच से नहीं हटेगा।
पुलिसकर्मी की पहचानकर लिया जाएगा एक्शन- एसपी
नशे में धुत सिपाही को इस तरह की हरकत करते देख मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मोबाइल फोन में सिपाही की हरकत रिकार्ड की तो उसने एक युवक का फोन भी छीन लिया। बाजार में लगे सीसीटीवी में उसकी सारी करतूत रिकार्ड हो गई। मामले को लेकर एसपी अमित सांघी ने बताया कि, पुलिसकर्मी की पहचान की जा रही है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
29 Dec 2021 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
