18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

E-rickshaw शहर में ई-रिक्शा चालकों की संख्या बढ़ी तो आ गया नया नियम… नहीं माने तो भरना होगा जुर्माना

ई-रिक्शा का संचालन व्यवस्थित करने के लिए कमेटी ने होमवर्क पूरा कर लिया है। शहर को पांच से छह जोन में बांटा जा रहा है। इसमें चालक के घर...

2 min read
Google source verification
E-rickshaw . ई-रिक्शा का संचालन व्यवस्थित करने के लिए कमेटी ने होमवर्क पूरा कर लिया है। शहर को पांच से छह जोन में बांटा जा रहा है। इसमें चालक के घर

E-rickshaw

अगले सप्ताह से होगा पंजीयन, महाराज बाड़ा की क्षमता निर्धारित
ई-रिक्शा के लिए पांच जोन चिह्नित, चालक के घर के रूट पर मिलेगी चलाने की अनुमति

E-rickshaw . ई-रिक्शा का संचालन व्यवस्थित करने के लिए कमेटी ने होमवर्क पूरा कर लिया है। शहर को पांच से छह जोन में बांटा जा रहा है। इसमें चालक के घर की लोकेशन देखी जा रही है, क्योंकि घर के आसपास के रूट पर ही रिक्शा चलाने की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा महाराज बाड़ा पर रिक्शा चलाने की सबसे ज्यादा मारामारी है। इस रूट पर रिक्शा चलाने के लिए क्षमता निर्धारित होगी। लॉटरी से आवंटन किया जाएगा। पहचान के लिए फ्रंट कांच पर टैंगिग होगी।

अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले सावधान! हेलिकॉप्टर बुकिंग नहीं खुल रही, ट्रेन में बर्थ भी नहीं मिल रही

शहर में लगातार ई रिक्शा की संख्या बढ़ती जा रही है। ये अपनी मनमर्जी से शहर में दौड़ रहे हैं। मुख्य मार्गों पर ही इनकी भीड़ नजर आती है, जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ गई है। व्यवस्था को सुधारने की कवायद की जा रही है, जिसके चलते पुलिस, नगर निगम व आरटीओ की कमेटी बनाई है। ये कमेटी ई रिक्शा के संचालन के नियम तैयार कर रही है। पंजीयन के बाद ही शहर में चल सकेंगे। इसके लिए अगले हफ्ते से जनमित्र केंद्रों पर पंजीयन शुरू हो जाएगा। दस्तावेजों से इनके घर की स्थिति देखी जाएगी। घर के पास ही रिक्शा चलाने की अनुमति मिलेगी। शहर में कहीं भी रिक्शा नहीं चला सकेंगे। यदि अपने जोन को छोड़कर दूसरी जगह गए तो जुर्माना भरना पड़ेगा।

Cyber Fraud : ठगी का ये तरीका आपका दिमाग हिलाकर रख देगा, कॉल आया- ‘आपका गैस बिल भुगतान पेंडिंग है..’

लॉटरी से रूट दिए जाएंगे

कमेटी ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अगले सप्ताह से ई रिक्शा के पंजीयन शुरू किए जाएंगे। एक जगह भीड़ न हो, उसके लिए लॉटरी से रूट दिए जाएंगे।
रुचिका चौहान, कलेक्टर