
आप भी अपने जरूरी काम जल्दी से निपटा लें, क्यों कि मेंटनेंस और कटौती के चलते जिले के कई इलाकों में बिजली गुल होने वाली है। खबर में देखें कहीं आपके क्षेत्र का नाम तो नहीं है...क्यों कि बिजली गई तो फिर कहीं 4 घंटे तो कहीं 5 घंटे के लिए जाएगी। 12 बजे से आज मंगलवार को कई इलाकों में बिजली कटौती भी की जाएगी...
सुबह 12 से दोपहर 3 बजे तक
सैलार की गोठ, पान पत्ते की गोठ, लक्कडख़ाना, मुंशियों का मोहल्ला, ईदगाह, करतार होटल, छुट्टा की बजरिया, रायसिंह का बाग, माधौगंज चौराहा, रथ खाना, बापू दंडी की गोठ, कमाठीपुरा, चिटनिस की गोठ, राक्सी पुल, रॉक्सी टॉकीज, महाडिक की गोठ, निबालकर की गोठ, गली नंबर-1,2, बाला बाई का बाजार, जनक हास्पिटल।
दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक
चेतकपुरी, विजया नगर, विजय नगर एक्टेंशन, प्रभा होटल, ए, बी ब्लॉक, ग्वालियर ग्लोरी वाली लाइन, हरीशंकरपुरम, श्रीराम कॉलोनी, महाराणा प्रताप नगर, नीडम रोड, माधव नगर, बसंत विहार, प्रेम मोटर्स, सहारा हॉस्पिटल, विवेक विहार, पिछाड़ी ड्योडी, लाला का बाजार, स्काउट गेट, चितैरा ओली, दौलतगंज, हुजरात कोतवाली, टोपी बाजार, बाला बाई का बाजार, माधौगंज, दहीमंडी, मनीराम का बाड़ा, सराफा कसेरा ओली, दानाओली, डीडवाना ओली, टोपी बाजार, नजरबाग मार्केट, दाल बाजार, हाई कोर्ट रोड, जयेन्द्रगंज, मैनावाली गली, तेजेन्द्र की गली, कासिम खां का बाड़ा, नल वाली गली, एसडीएम रोड, छुटमल की बजरिया, बांबे बेकरी, राजा मंडी, पुरानी पुलिस चौकी, सोडा का कुंआ, रंगियाना मोहल्ला, ठाकुर मोहल्ला, रानीपुरा, गोसपुरा नंबर-1, लूटपुरा, रामनगर, रानीपुरा, इंद्रानगर, चार शहर का नाका, असिस्टेंट लाइन, श्याम मंदिर, सिमको लाइन, न्यू एवं ओल्ड, चंदनपुरा, लाइन नंबर-3, जगन्नाथ चेंबर, श्रीकृष्ण धर्मशाला कॉलोनी, लक्ष्मणपुरा, न्यू रेलवे कॉलोनी, तानसेन अपार्टमेंट वाली गली, झंडाधारी हनुमान जी, पीतांबरा कॉलोनी, शिक्षा नगर, तानसेन रोड।
Updated on:
13 Feb 2024 08:17 am
Published on:
13 Feb 2024 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
