
Jewelery
ग्वालियर। इस बार शादियों में भी महंगाई का फेरा देखने को मिल रहा है। बैंड-बाजा, डेकोरेशन, खाने की प्लेट, दूल्हा-दुल्हन का सजना-संवरना और ज्वैलरी सबकुछ महंगा हो चुका है। 2019 की तुलना में विवाह के बजट में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसका कारण स्टाफ चार्ज, तेल, घी, आटा, मसाला, ड्राइफ्रूट्स, मेकअप आइटमों के दामों में बढ़ोतरी और ट्रांसपोर्ट चार्ज में वृद्धि होना है। हालांकि दो महीनों में विवाह के अधिक मुहूर्त नहीं हैं, फिर भी मैरिज गार्डन ऐसोसिएशन के सचिव रामकुमार सिकरवार की मानें तो इन मुहूर्त में ग्वालियर में दो हजार से अधिक शादियां होने का अनुमान है।
कम हुई मेहमानों की संख्या
बजट बढ़ने से मेहमानों की संख्या भी कम कर दी है। पहले शादी में 500 लोग बुलाते थे, अब 250 से 300 लोग ही बुलाए जा रहे हैं। बड़ी पार्टियों में 1000 तक लोग जुटते थे, अब 500 रह गए हैं। हाल ही में बेटे की शादी करने वाले संजय माहेश्वरी ने बताया हमने काफी कम में मेहमान बुलाए।
23 को शुक्र तारा उदित होते ही गूंजेगी शहनाई
देवउठनी के अबूझ मुहूर्त में जमकर शहनाइयां बजीं, लेकिन शुक्र के अस्त होने से इस पर रोक लग गई थी। अब 23 नवंबर को शुक्र उदय होने जा रहा है। विवाह व मांगलिक कार्यों के लिए शुक्र का उदय होना अनिवार्य माना जाता है। ज्योतिषाचार्य डॉ.हुकुमचंद जैन ने बतया कि हिंदू धर्म में शादियां देवउठनी एकादशी से शुरू हो जाती हैं। इस साल शुक्र के अस्त होने से मांगलिक व शुभ कार्यों की शुरूआत नहीं हो सकी। अब 23 नवंबर को शुक्र उदय होने जा रहा है। पं.गौरव उपाध्याय ने बताया कि शुक्र के उदय होने के बाद शुभ और मांगलिक कार्य की शुरूआत तो हो जाएगी, लेकिन सहालग के लिए पहला विवाह मुहूर्त 28 नवंबर को है।
धनु मलमास में एक माह तक लगेगा विराम
16 दिसंबर से 14 जनवरी तक विवाह कार्यों पर एक माह विराम लगेगा। धनु मलमास यानी धनु की संक्रांति के कारण मांगलिक कार्य नहीं होंगे। 15 जनवरी से सूर्य के मकर में प्रवेश के साथ आयोजन होंगे।
बाजारों में बढ़ी चहल-पहल
सहालग की मांग को देखते हुए शहर के बाजारों में खूब चहल-पहल देखने को मिल रही है। यही कारण है कि महाराज बाड़ा और उससे सटे सभी बाजारों में हर रोज लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कारोबारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में सहालग के चलते बाजार में बिक्री का दौर और भी बढ़ने वाला है।
खाने की प्लेट 100 से 300 रुपए तक महंगी
पिछले दो-तीन साल में प्रति प्लेट खाना 100 से 300 रुपए महंगा हो गया है। पहले 300 से 700 रुपए वाली प्लेट अब 400 से 1,000 रुपए की हो गई है। वहीं, हेल्पर का चार्ज 600 रुपए से बढकऱ 800 रुपए हो गया है। कैटर्स हलवाई-क्रॉकरी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि पिछले तीन साल में सभी चीजें महंगी हुई हैं, ऐसे में खाने की प्लेट पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।
दूल्हा-दुल्हन का संवरना महंगा
विवाह में दूल्हा और दुल्हन का संवरना भी महंगा हो चुका है। प्री-ब्राइडल और ब्राइडल का बजट 20,000 से 22,000 रुपए से बढकऱ 30,000 से 35,000 रुपए हो गए हैं। वहीं मेकअप पर भी करीब 6,000 रुपए तक बढ़ा दिए गए हैं। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का बजट 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। फोटोग्राफी करने वाले राहुल साहू ने बताया कि इसके लिए अब 35 से 40 हजार नॉर्मल रेट है। वहीं बैंड-बाजा से लेकर विवाह में सजावट का चार्ज भी बढ़ा दिया गया है। विवाह में स्टैंडर्ड डेकोरेशन का बजट 70,000-80,000 से बढ़ कर एक से 1.50 लाख रुपए हो गया है।
महंगे हो गए सोना और चांदी के गहने
सोना और चांदी के गहने भी महंगे हो गए हैं। नवंबर, 2019 में जेवराती सोना 37,000 रुपए प्रति 10 ग्राम था, आज इसकी कीमत बढ़कर 50,050 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। चांदी 45,700 रुपए प्रति किलो से बढकऱ 62,350 रुपए प्रति किलो हो गई है। सराफा कारोबारी गौरव गोयल ने बताया कि दोनों कीमती धातुओं के दाम महंगे होने के कारण असर दिख रहा है। खरीदार लाइटवेट ज्वैलरी को ज्यादा खरीद रहे हैं।
नवंबर में एक दिन, दिसंबर में छह दिन मुहूर्त
नवंबर - 28, दिसंबर- 2, 4, 7, 8, 9 व 14 है।
Published on:
20 Nov 2022 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
