
ग्वालियर। देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम बने हुए हैं लेकिन इनकी व्यवस्थाओं से अधिकांश लोग नाखुश ही रहते हैं. यहां न पर्याप्त सुविधाएं मिलती हैं और न ही उचित साफ सफाई होती है. पर इस मामले में ग्वालियर रेलवे स्टेशन का रिटायरिंग रूम अब मिसाल बन गया है. यहां का रिटायरिंग रूम अब किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं. यहां अनेक डीलक्स रूम हैं जहां आधुनिकतम व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं. रेलवे के इस शानदार रिटायरिंग रूम का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन—आइआरसीटीसी द्वारा किया जा रहा है. खास बात यह है कि इसका किराया भी महज 150 रुपए से प्रारंभ होता है.
आइआरसीटीसी ने इसका कलेवर बिल्कुल बदल दिया है. यहां दो महाराजा सुइट और छह डीलक्स रूम तैयार किए जा चुके हैं. मार्च के अंत तक दो और डीलक्स रूम, पेंट्री व महिला यात्रियों के लिए अलग से डोरमेट्री भी प्रारंभ कर दी जाएंगी. सुइट, कमरे व डोरमेट्री पूरी तरह वातानुकूलित हैं.
इतना देना होगा रूम किराया
रिटायरिंग रूम में सभी यात्रियों को डोरमेट्री, डीलक्स रूम व महाराजा सुइट की सुविधा का लाभ मिल सकता है. इसके लिए यात्रियों को 150 से लेकर चार हजार रुपये तक खर्च करने होंगे. डोरमेट्री में तीन घंटे के 150 रुपए, छह घंटे के 250 रुपए, नौ घंटे के 350 रुपए, 12 घंटे के 450 रुपए, 24 घंटे के 600, 36 घंटे 800 और 48 घंटे के 990 रुपये देने होंगे. इसी प्रकार डीलक्स रूम में तीन घंटे के लिए 500 रुपए, छह घंटे के 700, नौ घंटे के 900, 12 घंटे के 1200 रुपए, 24 घंटे के 1500 और 48 घंटे के 3000 रुपये लगेंगे. महाराजा सुइट कुछ महंगा मिलेगा. यहां का तीन घंटे का किराया 700 रुपये, छह घंटे का 900, नौ घंटे का 1300, 12 घंटे का 1500, 24 घंटे का 2100 और 48 घंटे का 3600 रुपये किराया है. इस सुइट में तीन लोग ठहर सकते हैं. इस पर 12 प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा।
ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
रिटायरिंग रूम के महाराजा सुइट और डीलक्स रूम के लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग की जा सकती है. बुकिंग आनलाइन की जाती है और आरक्षित कन्फर्म टिकट होना अनिवार्य है. इसके लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकट का पीएनआर नंबर डालना पड़ता है. वेबसाइट पर तुरंत ही सभी विकल्प दिखने लगते हैं.
ये सुविधाएं भी मिलेगी
— यहां महिलाओं के लिए अलग से डोरमेट्री तैयार की गई है जिसमें छह महिलाएं रुक सकेंगी.
— रिटायरिंग रूम में स्वल्पाहार के लिए पेंट्री की सुविधा भी शुरू की जा रही है
— इसके माध्यम से यात्रियों को चाय-नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा.
Published on:
08 Mar 2022 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
