
कलेक्टर से बोला किसान साहब ‘आप फसल का भुगतान नहीं दिला पा रहे तो हम आत्महत्या कर लें’
ग्वालियर। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कृषि उपज मंडी इंदरगढ़ में खासा हंगामा हुआ। शिविर के दौरान ग्राम थरेट के कुछ किसान करीब डेढ़ साल पूर्व सिरसा सोसायटी पर बेचे गए चना, मसूर का अब तक भुगतान न मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे। इस दौरान द्वारका बघेल नामक किसान साथ में केरोसिन लेकर पहुंचा और अधिकारियों से बोला कि अगर आप लोग भुगतान नहीं दिलवा पा रहे हैं तो अच्छा है कि हम आत्महत्या कर लें। इस पर कलेक्टर बी एस जामोद ने किसानों को समझाइश दी तथा भुगतान दिलवाए जाने सहित दोषियों पर एफ आईआर का आश्वासन दिया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह मौजूद रहे। शिविर में 33 हितग्राहियों को कुल 63 लाख रुपए के हितलाभ बांटे गए तथा ग्राम खैरोनाघाट में बनने वाली गौशाला का पूजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर बी एस जामोद, डीएफओ प्रियांशी राठौर, सीईओ जिला पंचायत भगवान ङ्क्षसंह जाटव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण बांके बिहारी शर्मा, रामबहादुर सिंह गुर्जर, सेंवढ़ा एसडीएम राकेश परमार, सीईओ जनपद पंचायत ओ एन गुप्ता, मुख्य नगर परिषद अधिकारी राघवेंद्र सिंह पालिया सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लोगों की समस्याएं एकत्रित करने और निराकरण के लिए अपने - अपने विभागों के काउंटर लगाए गए थे। शिविर को संबोधित करते हुए विधायक घनश्याम सिंह ने कहा कि सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है।
सरकार ने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होने कहा कि किसान ऋण माफी योजना पर सरकार चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है। विधायक ने बताया कि अस्पतालों की हालत सुधारने के लिए विधायक निधि से सेंवढ़ा एवं इंदरगढ़ अस्पताल में एक - एक एम्बुलेंस, सेंवढ़ा में एक जनरेटर तथा अगले वित्तीय वर्ष में विधायक निधि से इंदरगढ़ व सेंवढ़ा में अस्पताल में एक - एक शव वाहन दिए जाने के साथ शव को सुरक्षित रखने के लिए एक - एक फ्रीजर दिलवाया जाएगा।उन्होने कहा कि इंदरगढ़ अस्पताल में इसी माह तीन डॉक्टर भी पदस्थ किए जाएंगे।
भर्रोली में चौपाल, 5 लाख देने की घोषणा
इंदरगढ़ कृषि उपज मंडी में शिविर के आयोजन से पूर्व ग्राम भर्रोली में चौपाल का आयोजन किया। विधायक घनश्याम सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर सर्व शिक्षा अभियान के तहत मिडिल स्कूल में दो अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराने पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। विधवा को विधायक ने तत्काल विधायक निधि से दस हजार रुपए देने की घोषणा की।
कलेक्टर ने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होने ग्रामवासियों द्वारा शिकायत किए जाने पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की दो वेतन वृद्धि रोकने और सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र विस्तार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अच्छा काम किए जाने पर क्षेत्र के पटवारी को ओर से 500 रुपए नगद देकर सम्मानित किया। चौपाल में अधिकारियों सहित गांव के सरपंच हेमराज कुशवाहा सहित ग्रामीण मौजूद रहे। शासकीय उचित मूल्य दुकान के औचक निरीक्षण में दुकान बंद पाई गई। सीईओ जिला पंचायत ने खाद्य निरीक्षक को फटकार लगाई और दुकान के सेल्समेन को हटाने के निर्देश दिए।
Updated on:
25 Oct 2019 10:34 am
Published on:
25 Oct 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
