29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19 : बच्चे का इलाज कराकर लौटी महिला और पिता-पुत्र निकले कोरोना पॉजिटिव

चंबल संभाग में हर दिन बड़ी संख्या में मिल रहे हैं कोरोना संक्रमित

2 min read
Google source verification
Father-son and woman Corona positive in gwalior

COVID-19 : बच्चे का इलाज कराकर लौटी महिला और पिता-पुत्र निकले कोरोना पॉजिटिव

ग्वालियर। पिछले चार महीने से बच्चे के इलाज के लिए मुंबई गई लाला का बाजार निवासी एक महिला अब पॉजिटिव हो गई है। बच्चे का ब्रेन ट्यूमर का इलाज पिछले काफी समय से मुंबई में चल रहा है। महिला अपने बच्चे का इलाज कराकर 18 मई को लौटकर आई। इसके बाद लक्षण नहीं होने पर घर आ गई। 2 जून को जब इनका सैंपल हुआ तो बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं दिल्ली का रहने वाला एक युवक गंाधी नगर में रहता है। वह 21 मई को दिल्ली गया और लौटकर एक जून को झांसी होते हुए ग्वालियर पहुंचा। इसके बाद सैंपल कराने के बाद इसकी रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव आई है।

एमपी के इस जिले में आज गरज-चमक के साथ हो सकती है बूंदाबांदी

बिलौआ में पिता पुत्र और डबरा तीन पॉजिटिव
बिलौआ नगर परिषद में दो पॉजिटिव मामले सामने आए है। जिसमें पिता पुत्र दिल्ली से लौटकर आए है। इनका एक दिन पहले ही सैंपल लिया गया था। वहीं डबरा में शिक्षक कॉलोनी में एक नया मामला सामने आया है। यह महिला भी दिल्ली से आई है। वहीं जवाहर कॉलोनी में महिला और एक युवक भी पॉजिटिव आए है। यह दोनों ही एक जून को कोरोना निकली युवती के संपर्क हिस्ट्री के है।

कोरोना का कहर : जिले में हर दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमित फिर भी 15 क्वारंटाइन सेंटर किए बंद

पॉजिटिव गर्भवती महिला को नहीं मिल रहा समय पर भोजन
बंशीपुरा में दो जून को 21 पॉजिटिव मिलने के बाद इस क्षेत्र के हालात खराब है। इन्ही पॉजिटिव मरीजों में एक गर्भवती भी है। जिसे एमपीसीटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इस महिला के पति ने बताया कि प्रशासन की टीम गर्मवती महिला को तो ले गई, लेकिन उसे समय पर खाना नहीं दिया जा रहा है। इससे काफी परेशानी आ रही है। जबकि गर्भवती महिला को समय पर भोजन दिया जाना अति आवश्यक है। ऐसे में अब हम लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है।

सड़क हादसे ने छिन लिया परिवार का सहारा, घर में पसरा मातम

Story Loader