
कोरोना के कर्मवीर : परिवार से दूर रहकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी निभा रहे फर्ज
ग्वालियर। देशभर में कोरोना के बिगड़ते हालातों को नियंत्रण में लाने के लिए सरकार की ओर से तीन मई तक लॉकडाउन किया गया है। वहीं,लॉकडाउन को मुस्तैदी से अमल में लाने के लिए प्रदेश समेत देशभर के पुलिस जवान इस वैश्विक महामारी से लोगों को बचाने के लिए खुद की जान की परवाह किये बिना लोगों पर नियंत्रण और हालात को व्यवस्थित करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं। जिले में पदस्थ कुछ ऐसे ही कर्मचारी,अधिकारियों को करीब से जाकर देखा जो कोविड-19 के योद्धा के रूप में उभर कर सामने आए हैं। पेश है उनके संघर्ष की प्रेरणादायी कहानी।
ढोल नगाड़े के साथ कर्मवीरों का सम्मान
शहर के इंदिरा गांधी चौराहे पर समाजसेवियों ने मंगलवार को शहर टीआई उदय भान सिंह यादव, देहाती टीआई शैलेंद्र सिंह कुशवाहा और यातायात प्रभारी आदित्य मिश्रा और नगर रक्षा समिति के लोगों का समाजसेवियों ने फूलों की माला पहनाकर और साफा पहनाकर कर्मवीरों का सम्मान किया। इस दौरान करीब तीन दर्जन कर्मवीरों का सम्मान ढोल नगाड़े के साथ हुआ। कई अधिकारी व कर्मचारियों ने लॉकडाउन के चलते स्वयं को होमआइसोलेट कर रखा है तथा घर के एक कमरे में रहकर पत्नी व बच्चों से भी दूरी बनाए रखी हैं।
2.5 लाख रुपए राशन बांटा
टीम नेकी की दीवार का नेतृत्व कर रहे व्यवसाई मनोज जैन 5 वाहनों से जरूरतमंदों को न केवल राशन पहुंचा रहे हैं, बल्कि उनकी टीम अब तक 2.5 लाख रुपए की नि:शुल्क खाद्य सामग्री ऐसे परिवारों को बांट चुके हैं, जिनके घरों में लॉकडाउन के चलते राशन खत्म हो गया। जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए जैन के साथ 50 लोगों की टीम लगी हुई है। जिनमें 15 लोग राशन पैक करने का काम कर रहे हैं तथा 20 से 25 लोग आमजन को थोक रेट में राशन उपलब्ध में जुटे हैं।
Updated on:
29 Apr 2020 05:00 pm
Published on:
29 Apr 2020 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
