26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार्जिंग स्टेशन पर भीषण आग, 32 इलेक्ट्रिक गाड़ियां खाक, टल गया बड़ा हादसा

Massive Firer Gwalior: ग्वालियर के फॉर्च्यून प्लाजा में भीषण आग, पांच दमकल वाहन पहुंचे, बेकाबू आग में स्टेशन पर खड़े 32 वाहन जलकर हुए खाक, शुक्र है टल गया बड़ा हादसा

2 min read
Google source verification
Massive Fire At Charging Station Gwalior MP

Massive Fire At Charging Station Gwalior MP

Massive Fire Gwalior: सिटी सेंटर स्थित फॉर्च्यून प्लाजा के बेसमेंट में सुबह करीब पांच बजे चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक बाइक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही समय में पार्किंग में रखे अन्य वाहनों को भी चपेट में ले लिया। इससे 32 डिलेवरी बाइक जलकर राख हो गई। 10 दो पहिया वाहन और दो चार पहिया वाहन सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।


मौके पर पहुंचीं दो दमकल

आग लगने की सूचना मिलने पर नौ गाडि़यां मौके पर पहुंची। इनमें से पांच गाडि़यों से पानी फेंककर करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। आग से करीब एक करोड़ का नुकसान होने की बात कही गई है। आग को समय रहते कंट्रोल किया गया वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। सभी बाइक श्याम सिंह यादव की बताई जा रही हैं। वह डिलेवरी का काम करता है, इसलिए बेसमेंट में उसकी बाइक रखी थीं।

स्विच बंद नहीं होने से हीट बढ़ने से हुआ हादसा


फायर अमले ने बताया कि इलेक्ट्रिक बाइक चार्जिंग पर लगी थी, लेकिन चार्जिंग फुल हो जाने के बाद भी स्विच बंद नहीं किया तो हीट बढ़ गई, जिससे शॉर्ट-सर्किट हुआ और चिंगारियों के चलते बाइकों ने आग पकड़ ली, इससे 32 बाइकें जल गईं।

समय रहते पाया काबू, वरना हो सकता था बड़ा हादसा

आग तेजी से बढ़ते देखकर फायर अमले ने निगम मुख्यालय के अलावा मुरार व महाराज बाड़ा सब स्टेशन से भी गाडि़यां बुलाईं। इससे आग पर समय से काबू पा लिया गया वरना आग और अधिक विकराल होती तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि फॉर्च्यून प्लाजा में होटल व रेस्टॉरेंट के साथ ही आसपास अन्य व्यावसायिक इमारतें भी हैं।

बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग

फॉर्च्यून प्लाजा में पूरी तरह से व्यवसायिक उपयोग होता है। इसके बेसमेंट में खड़ी एक इलेक्ट्रिक बाइक में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 32 डिलेवरी वाली गाडि़यां जल गईं। अमले ने 12 गाडि़यों को सुरक्षित बचा लिया है। आग से करीब एक करोड़ के नुकसान होने की बात कही है।
-डॉ. अतिबल सिंह यादव, अधीक्षण यंत्री नगर निगम

ये भी पढ़ें: पड़ोसी ने महिला को बेरहमी से पीटा, फिर घर में किया बंद, तमाशा देखते रहे लोग
ये भी पढ़ें: एमपी में बारिश ने तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड, ग्वालियर-चंबल समेत 21 जिलों में 48 घंटे में जमकर बरसेंगे बादल