17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस में लगी आग, एक के बाद एक पहुंच रही दमकल गाड़ियां

ग्वालियर के सिथौली स्टेशन के पास खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यातायात प्रभावित।

2 min read
Google source verification
train fire

बड़ी खबर : उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस में लगी आग, एक के बाद एक पहुंच रही दमकल गाड़ियां

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के अंतर्गत आने वाले सिथौली रेलवे स्टेशन के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब शनिवार को यहां से गुजर रही उदयपुर से खजुराहो के लिए जा रही उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही लोको पायलट ने सक्रीयता दिखाते हुए ट्रेन को सिथौली स्टेशन के पास रोककर कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसी दौरान ट्रेन रुकते ही उसमें सवार यात्रियों को तत्काल उतारा गया, ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके। हालांकि, ट्रेन के इंजन में आग लगने की जानकारी लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। सवार यात्री खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए ट्रेन से छलांग लगाकर दूर भागने लगे। हालांकि, कुछ ही देर में स्थितियां नियंत्रित कर ली गई हैं।


इधर मिलते ही ग्वालियर से फायर अमले की एक के बाद एक तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार, ट्रेन के इंजन में लगी आग बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया गया है। ट्रेक पर अचानक ट्रेन को रोके जाने के कारण मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों का आवगमन भी प्रभावित होने लगा है। हालांकि, रेलवे प्रबंधन का कहना है कि, कुछ गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया है। आग पर काबू पाने के साथ आवागमन सुचारू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Weather Alert : फिर एक्टिव हुआ मानसून, धमाकेदार बारिश का अलर्ट जारी


सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

घटनाक्रम के मुताबिक उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस ग्वालियर स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 12.14 मिनट पर न आकर देरी से 12.35 मिनट पर आई। इसके बाद ट्रेन 12.45 पर झांसी के लिए रवाना हुई। जब वो ग्वालियर स्टेशन से करीब 7 किमी दूर सिथौली स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि, उसके इंजन में आग लग गई। आग का पता लगते ही लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही एक्टिव हुई रेलवे टीम की ओर से ग्वालियर से फायर अमले को रवाना किया। ताजा अपडेट के अनुसार, दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल, ट्रेन को पीछे की ओर सिथौली रेलवे स्टेशन ले जाया जा रहा है। यहां इंजन बदलकर ट्रेन को रवाना किया जाएगा।