ग्वालियरPublished: Aug 19, 2023 03:50:11 pm
Faiz Mubarak
ग्वालियर के सिथौली स्टेशन के पास खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यातायात प्रभावित।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के अंतर्गत आने वाले सिथौली रेलवे स्टेशन के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब शनिवार को यहां से गुजर रही उदयपुर से खजुराहो के लिए जा रही उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही लोको पायलट ने सक्रीयता दिखाते हुए ट्रेन को सिथौली स्टेशन के पास रोककर कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसी दौरान ट्रेन रुकते ही उसमें सवार यात्रियों को तत्काल उतारा गया, ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके। हालांकि, ट्रेन के इंजन में आग लगने की जानकारी लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। सवार यात्री खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए ट्रेन से छलांग लगाकर दूर भागने लगे। हालांकि, कुछ ही देर में स्थितियां नियंत्रित कर ली गई हैं।