scriptFire broke out in Udaipur Khajuraho Intercity Express train engine near sitholi railway station gwalior | बड़ी खबर : उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस में लगी आग, एक के बाद एक पहुंच रही दमकल गाड़ियां | Patrika News

बड़ी खबर : उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस में लगी आग, एक के बाद एक पहुंच रही दमकल गाड़ियां

locationग्वालियरPublished: Aug 19, 2023 03:50:11 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

ग्वालियर के सिथौली स्टेशन के पास खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यातायात प्रभावित।

train fire
बड़ी खबर : उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस में लगी आग, एक के बाद एक पहुंच रही दमकल गाड़ियां

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के अंतर्गत आने वाले सिथौली रेलवे स्टेशन के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब शनिवार को यहां से गुजर रही उदयपुर से खजुराहो के लिए जा रही उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही लोको पायलट ने सक्रीयता दिखाते हुए ट्रेन को सिथौली स्टेशन के पास रोककर कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसी दौरान ट्रेन रुकते ही उसमें सवार यात्रियों को तत्काल उतारा गया, ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके। हालांकि, ट्रेन के इंजन में आग लगने की जानकारी लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। सवार यात्री खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए ट्रेन से छलांग लगाकर दूर भागने लगे। हालांकि, कुछ ही देर में स्थितियां नियंत्रित कर ली गई हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.