20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : बर्तन कारोबारी के घर में लगी आग, पति-पत्नी और बेटा फंसा

लक्ष्मीगंज में बर्तन कारोबारी के घर हुआ हादसा

less than 1 minute read
Google source verification
Fire in utensil businessman's house gwalior

Breaking : बर्तन कारोबारी के घर में लगी आग, पति-पत्नी और बेटा फंसा

ग्वालियर। शहर के लक्ष्मीगंज में बर्तन कारोबारी के घर में अल सुबह आग लग गई। इस दौरान दंपति सहित तीन लोग घर में फंस गए। आसपास के लोगों ने तुंरत ही फायर बिग्रेड को जानकारी दी। दमकल ने मौके पर पहुंचकर खिड़की पर लगा एयर कंडीशन उखाड़ कर तीनों को बाहर निकाला। इस खींचतान में तीनों मामूली रूप से झुलस गए। घर में आग मीटर में शॉर्ट सर्किट से लगाना बताया जा रहा है।

मकान में आग लगने से 7 की मौत, सीएम शिवराज-ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ ने जताया शोक

लक्ष्मीगंज में बर्तन कारोबारी दीपक बंसल के घर में गुरुवार की अल सुबह करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। हादसे के समय उनकी पत्नी वीणा बंसल और बेटा साकेत घर में थे। आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी पुलिस और फायर बिग्रेड को दी।

दर्दनाक हादसा : जब एक साथ घर पहुंचे 7 शव, हर आंख में थे आंसू, देखें वीडियो

जिसके बाद वह मौके पर पहुंची और घर की खिड़की पर लगा एयर कंडीशन को उखाड़कर तीनों को घर से बाहर निकला। इस खींचतान में तीनों के हाथ पैर झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि बर्तन कारोबारी के घर के मैन गेट के पास बर्तन और सिलेंडर गलत तरीके से रखे हुए थे। फिलाहल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Lockdown 4.0 : डबरा-ग्वालियर और मुरैना बने हॉट स्पॉट, चंबल अंचल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 137