
Breaking : बर्तन कारोबारी के घर में लगी आग, पति-पत्नी और बेटा फंसा
ग्वालियर। शहर के लक्ष्मीगंज में बर्तन कारोबारी के घर में अल सुबह आग लग गई। इस दौरान दंपति सहित तीन लोग घर में फंस गए। आसपास के लोगों ने तुंरत ही फायर बिग्रेड को जानकारी दी। दमकल ने मौके पर पहुंचकर खिड़की पर लगा एयर कंडीशन उखाड़ कर तीनों को बाहर निकाला। इस खींचतान में तीनों मामूली रूप से झुलस गए। घर में आग मीटर में शॉर्ट सर्किट से लगाना बताया जा रहा है।
लक्ष्मीगंज में बर्तन कारोबारी दीपक बंसल के घर में गुरुवार की अल सुबह करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। हादसे के समय उनकी पत्नी वीणा बंसल और बेटा साकेत घर में थे। आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी पुलिस और फायर बिग्रेड को दी।
जिसके बाद वह मौके पर पहुंची और घर की खिड़की पर लगा एयर कंडीशन को उखाड़कर तीनों को घर से बाहर निकला। इस खींचतान में तीनों के हाथ पैर झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि बर्तन कारोबारी के घर के मैन गेट के पास बर्तन और सिलेंडर गलत तरीके से रखे हुए थे। फिलाहल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
11 Jun 2020 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
