
ग्वालियर के चरखा में उपद्रव
भितरवार (ग्वालियर). एमपी में पुलिस पर पत्थर बरसाए गए जिसमें टीआइ सहित पांच जवान घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्वालियर के चरखा में यह उपद्रव हुआ है. यहां अंबेडकर प्रतिमा हटाने पर विवाद हुआ जिसके बाद पुलिस पर पथराव कर दिया गया. प्रतिमा हटाने पहुंचे अमले पर गुस्साए ग्रामीणों ने हमला कर दिया और वाहनों के कांच फोड़ दिए।
छह गाडिय़ां क्षतिग्रस्त, थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा सहित पांच जवानों को चोट आई- जानकारी के अनुसार तहसील के चरखा गांव में सरकारी जमीन से डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा हटाते समय शनिवार को लोग उग्र हो गए। पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव कर दिया। इसमें छह गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं। थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा सहित पांच जवानों को चोट आई।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का अमला प्रतिमा हटवाने पहुंचा तो गुस्साए ग्रामीणों ने वाहनों के कांच फोड़ दिए- दरअसल, सरकारी जमीन पर रातोंरात प्रतिमा स्थापित कर दी गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का अमला प्रतिमा हटवाने पहुंचा तो गुस्साए ग्रामीणों ने वाहनों के कांच फोड़ दिए। इस घटना के वायरल वीडियो में छत से पथराव करते बच्चे भी दिख रहे हैं। गांव वालों ने भितरवार थाने का घेराव भी किया।
आक्रोशित ग्रामीणों को ऐसा लगा कि जनपद सदस्य कब्जा कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने प्रतिमा स्थापित कर दी- एक जनपद सदस्य का शासकीय जमीन पर कब्जा था। नल-जल योजना के तहत वहां टंकी निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा था। आक्रोशित ग्रामीणों को ऐसा लगा कि जनपद सदस्य कब्जा कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने प्रतिमा स्थापित कर दी।
Published on:
04 Dec 2022 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
