
flight
ग्वालियर। एलाइंस एयर की ग्वालियर-भोपाल-जबलपुर फ्लाइट को सप्ताह में तीन दिन चलाए जाने की तैयारी है। इस फ्लाइट को 72 सीटर एटीआर से चलाया जाएगा। लोड बढ़ते ही फ्लाइट के फेरे बढ़ा दिए जाएंगे और बड़े एयरक्रॉफ्ट से इसका संचालन किया जाएगा। अभी कंपनी को जून महीने में फ्लाइट चलाने की अनुमति डीजीसीए ने देते हुए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। उड़ान योजना के तहत शुरू की जा रही इस फ्लाइट का हाल ही में केंद्रीय नागर एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर औपचारिक उद्घाटन किया था। एयरपोर्ट डायरेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि फ्लाइट का शेड्यूल मिल गया है, अभी इसे हफ्ते में तीन दिन चलाया जाना है। बाद में इसके फेरे बढ़ाए जाएंगे। पहले इसकी ट्रॉयल फ्लाइट तीन जून को होनी थी, लेकिन कंपनी के मुताबिक अब यह चार जून को होगी। इसके अगले दिन से औपचारिक शुरूआत हो जाएगी।
फ्लाइट शेड्यूल
कहां से कहां प्रस्थान आगमन
9आइ617/618
ग्वालियर-भोपाल दोपहर 1.25 दोपहर 02.35
भोपाल-जबलपुर दोपहर 03.05 शाम 04.05
(नोट : ग्वालियर-जबलपुर-भोपाल के बीच मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट का संचालन होगा)
जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर उड़ान संख्या 9 आइ 617/618 का शेड्यूल
जबलपुर से प्रस्थान -- सुबह 10.00 बजे
भोपाल आगमन -- सुबह 11.10 बजे
भोपाल से प्रस्थान -- दोपहर 03.05 बजे
जबलपुर आगमन -- दोपहर 04.05 बजे
भोपाल से प्रस्थान -- सुबह 11.40 बजे
ग्वालियर आगमन -- दोपहर 12.55 बजे
ग्वालियर से प्रस्थान -- दोपहर 01.25 बजे
भोपाल आगमन -- दोपहर 02.35 बजे
(नोट : उड़ान संचालन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार।)
बिलासपुर-भोपाल उड़ान संख्या 9 आइ 691/692 का शेड्यूल
बिलासपुर से प्रस्थान -- सुबह 11.35 बजे
भोपाल आगमन -- दोपहर 01.25 बजे
भोपाल से प्रस्थान -- दोपहर 01.55 बजे
बिलासपुर आगमन -- दोपहर 03.45 बजे
(नोट : उड़ान संचालन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार)
Published on:
03 Jun 2022 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
