1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लाइट्स हुईं ऑन शेड्यूल, अयोध्या के लिए अब सीधी यात्रा

मौसम साफ होते ही अब फ्लाइटें भी समय पर आने लगी हैं। जनवरी महीने में लगभग हर दिन कोहरे के चलते फ्लाइट घंटों देरी से आईं। इसमें सबसे ज्यादा बुरा हाल एयर इंडिया एक्सप्रेस का रहा...

less than 1 minute read
Google source verification
flight_gwalior_to_ayodhya_delhi_to_bangalore_time_and_schedule.jpg

मौसम साफ होते ही अब फ्लाइटें भी समय पर आने लगी हैं। जनवरी महीने में लगभग हर दिन कोहरे के चलते फ्लाइट घंटों देरी से आईं। इसमें सबसे ज्यादा बुरा हाल एयर इंडिया एक्सप्रेस का रहा। यह फ्लाइट 16 अक्टूबर से शुरू हुई है। फ्लाइट बेंगलुरु से ग्वालियर, दिल्ली, अयोध्या दिल्ली से ग्वालियर होकर बेंगलुरु जाना है, लेकिन जनवरी महीने में यह फ्लाइट एक भी दिन दिल्ली से अयोध्या नहीं गई। इसका कारण यह रहा कि बेंगलुरु से ग्वालियर ही फ्लाइट घंटों देरी से आ रही थी।

इसके चलते इस फ्लाइट के यात्रियों को दिल्ली से कनेक्टिविटी फ्लाइट दे रहे थे। इसी फ्लाइट से ग्वालियर के एक यात्री ने अयोध्या से ग्वालियर की बुकिंग की थी, लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने पर फ्लाइट दिल्ली से ग्वालियर नहीं आई। इसके बाद यात्री खुद ही ट्रेन का सफर करके ग्वालियर आए। वहीं अब मौसम साफ होते ही फ्लाइट आने लगी है। जिससे अब यही फ्लाइट अयोध्या तक जा रही है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट अब अयोध्या जाने लगी है। मौसम साफ होते ही फ्लाइट समय से आ जा रही है।

- संदीप अग्रवाल, डायरेक्टर, राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल

ये भी पढ़ें : हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, लोकसभा चुनाव से पहले एक और सौगात देंगे पीएम मोदी
ये भी पढ़ें : बच्चों की सेहत पर मौसम का अटैक, ब्रोंकियोलाइटिस को लेकर अलर्ट रखें ये सावधानी