8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सर्दियों में सुबह नहीं खुलती है नींद, तो ये अपनाएं उपाय

सर्दी के मौसम में सुबह उठना सबसे मुश्किल काम होता है। सुबह हमारी आंख नहीं खुलती हैं और थोड़ी सी नींद के चक्कर में पूरा दिन खराब हो जाता है। 

3 min read
Google source verification

image

rishi jaiswal

Dec 20, 2016

wakeup

good morning

ग्वालियर। सर्दी के मौसम में सुबह उठना सबसे मुश्किल काम होता है। सुबह हमारी आंख नहीं खुलती हैं और थोड़ी सी नींद के चक्कर में पूरा दिन खराब हो जाता है।

ऐसे में कामकाजी लोग दफ्तर पर टाइम से नहीं पहुंच पाते और काम वक्त पर पूरा नहीं हो पाता। यहां हम आपको बता रहे हैं सुबह जल्दी उठने के कुछ खास टिप्स। जिन्हें अपनी आदतों में शामिल करने के बाद आप सर्दियों में भी सुबह आसानी से जाग जाएंगे।
चित्र में ये शामिल हो सकता है: एक या और लोेग
इन्हें करें अपनी आदत में शामिल
1. सुबह उठने के लिए सबसे जरूरी होता है कि आप रात को नींद पूरी करें, इसलिए सोने से पहले अपने बिस्तर पर मोबाइल और टैबलेट ना लेकर जाएं। क्योंकि अगर आप मोबाइल पर वक्त जाया करेंगे तो वक्त पर सो नहीं पाएंगे।



2. रात को ज्यादा खाना खाना ना खाएं और खाने के बाद चाय या कॉफी बिलकुल ना लें, इससे जल्दी नींद नहीं आती।
3. सुबह जल्दी उठने के लिए सबसे जरूरी हैं कि आप स्वयं को इसके लिए मानसिक रूप से तैयार करें। ऐसा करने से आपका किसी को भी जागने की जरूरत नहीं पड़ेगी।



4. अपनी अलॉर्म घड़ी हमेशा बिस्तर से थोड़ी दूरी पर रखें, क्योंकि इससे अलॉर्म बजने पर आप उसे बंद करने के लिए उठेंगे तो आपकी नींद खुल जाएगी।

5. सोने से पहले थोड़ा टहलें, क्योंकि बाहर की शुद्ध और ताजी हवा आपके मन और तन दोनों के लिए अच्छी है। यह आपके शरीर में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ता है, जिससे आप गहरी नींद लेते हैं, और गहरी नींद लेने के बाद जब सुबह उठते हैं तो खुद को फ्रेश महसूस करते हैं।



सर्दियों के मौसम में ऐसे दिखें स्टाइलिश...
सर्दियों का मौसम यानी ठंड से बचने के लिए ढेर सारे स्वेटर और जैकेट। वैसे खासतौर पर लड़कियों के लिए सर्दी के मौसम में फैशनेबल दिखने के लिए काफी सोचना पड़ता है। कुछ लोगों को ये समझ नहीं आता कि ऐसे मौसम में अपना लुक कैसे रखें, तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं और आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपको सर्दी में भी रखेंगे स्टाइलिश...
चित्र में ये शामिल हो सकता है: 1 व्यक्ति, खड़े रहना
1. सर्दियों में कई परतों वाले स्कॉर्फ या जैकेट पहनकर आप सबसे अलग नजर आ सकती हैं।
2. जींस या टाउजर पर लंबा जैकेट काफी अच्छा दिखता है। इसे साड़ी या शूट पर भी पहना जा सकता है।
3. क्रॉप टॉप्स के ऊपर आप कार्डिगन पहन सकती हैं। इससे आपका लुक स्टाइलिश दिखेगा।



4. सर्दियों में लॉन्ग शूज बहुत सुंदर लगते हैं, मार्केट में कई तरह के शूज आपको मिल जाएंगे।
5. शॉल का हमेशा ही फैशन रहता है, शॉल प्लेन सूट या साड़ी के ऊपर फबता है और आप फैशनेबल भी दिखती हैं।


ये भी पढ़ें

image