
कोर्ट में मौजूद रहना होगा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्य सभा सदस्य और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह मानहानि के केस में बुरी तरह उलझे नजर आ रहे हैं। 4 साल पुराने इस मामले में पिछली सुनवाई में वे उपस्थित नहीं हो सके थे। ग्वालियर में चल रहे इस केस में 25 सितंबर को सुनवाई है और उन्हें कोर्ट में मौजूद रहना होगा।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) को मानहानि मामले में आज अपना बयान दर्ज कराना है। इसके लिए कोर्ट जाने के लिए वे ग्वालियर पहुंच चुके हैं।
सन 2019 में उनपर मानहानि का यह केस दर्ज कराया गया था। भिंड में दिग्विजय सिंह ने बीजेपी, आरएसएस और बजरंग दल पर जोरदार प्रहार करते हुए उनपर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप लगाए थे। इस पर बीजेपी नेता और वकील अवधेश सिंह भदौरिया ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा दिया था।
ग्वालियर जिला न्यायालय की विशेष अदालत में मानहानि के इस मामले की सुनवाई चल रही है। पिछली सुनवाई में दिग्विजयसिंह उपस्थित नहीं हो सके थे। उन्होंने कोर्ट को व्यस्तता की बात कही थी। उन्होंने गैरहाजिरी के लिए आवेदन दिया जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था और इसके बाद सुनवाई की तारीख 25 सितंबर तय कर दी गई।
मानहानि के इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज कोर्ट में हाजिर होंगे। बताया जा रहा है कि दिग्विजय सिंह ग्वालियर के विशेष सत्र न्यायालय में सुबह 11 बजे उपस्थित होंगे। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री रात को ही ग्वालियर आ चुके हैं। कोर्ट में मानहानि के इस मामले में आज दिग्विजय सिंह के बयान दर्ज किए जाएंगे।
Published on:
25 Sept 2023 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
