
ग्वालियर. ग्वालियर में एक युवक ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। दोस्त को मौत के घाट उतारने के बाद युवक उसका कटा हुआ सिर बोरे में भरकर रातभर शव के पास ही बैठा रहा। सुबह आरोपी युवक थाने पहुंचा और थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि मैंने मर्डर किया है लाश घर में पड़ी हुई है। जिससे पुलिसकर्मी हैरान रह गए और जब घर पर जाकर देखा तो एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई। दिलदहला देने वाली ये घटना थाने से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर घटित हुई है।
उधारी मांगी तो उड़ा दी दोस्त की गर्दन
घटना शहर के लक्ष्मणपुरा इलाके की है। जहां आरोपी इमरान ने अपने दोस्त अमृत लाल जाटव की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। आरोपी युवक ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके दोस्त अमृत लाल ने अपना भीम नगर स्थित मकान बेचा था और उससे जो पैसे मिले थे उसमें से 4 लाख रुपए उसे उधार दिए थे। इन्हीं पैसों को वापस मांग कर रहा था। दबाव बनाता था कि अगर पैसे वापस नहीं किए तो अपनी पत्नी से उस पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराएगा। इसी बात से तंग आकर उसने की हत्या की है। उसने पैसे देने के बहाने दोस्त अमृतलाल को घर पर बुलाया और पहले तो शराब पिलाई और फिर नशा हो जाने पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी।
लाश को ठिकाने लगाने की नहीं जुटा पाया हिम्मत
आरोपी इमरान ने ये भी बताया कि वो दोस्त की कटी हुई गर्दन को एक बोरे में भरकर शव को ठिकाने लगाना चाहता था लेकिन रातभर शव के पास बैठकर भी वो शव को ठिकाने लगाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। सुबह होने पर आरोपी खुद ही थान पहुंचा और अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
देखें वीडियो- शादी के मंडप में पहुंची प्रेमिका ने किया जमकर हंगामा
Published on:
09 Jul 2021 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
