14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उधारी के पैसे मांगे तो दोस्त ने धड़ से अलग कर दिया सिर, सुबह थाने पहुंचकर किया सरेंडर

थाने से महज कुछ मीटर दूर रात भर में बोरे में कटा हुआ सिर लेकर बैठा रहा...शव को ठिकाने लगाने की नहीं जुटा पाया हिम्मत...

2 min read
Google source verification
gwalior_murder.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर में एक युवक ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। दोस्त को मौत के घाट उतारने के बाद युवक उसका कटा हुआ सिर बोरे में भरकर रातभर शव के पास ही बैठा रहा। सुबह आरोपी युवक थाने पहुंचा और थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि मैंने मर्डर किया है लाश घर में पड़ी हुई है। जिससे पुलिसकर्मी हैरान रह गए और जब घर पर जाकर देखा तो एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई। दिलदहला देने वाली ये घटना थाने से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर घटित हुई है।

ये भी पढ़ें- शादी के मंडप में पहुंची कथित प्रेमिका, देखें हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो

उधारी मांगी तो उड़ा दी दोस्त की गर्दन
घटना शहर के लक्ष्मणपुरा इलाके की है। जहां आरोपी इमरान ने अपने दोस्त अमृत लाल जाटव की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। आरोपी युवक ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके दोस्त अमृत लाल ने अपना भीम नगर स्थित मकान बेचा था और उससे जो पैसे मिले थे उसमें से 4 लाख रुपए उसे उधार दिए थे। इन्हीं पैसों को वापस मांग कर रहा था। दबाव बनाता था कि अगर पैसे वापस नहीं किए तो अपनी पत्नी से उस पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराएगा। इसी बात से तंग आकर उसने की हत्या की है। उसने पैसे देने के बहाने दोस्त अमृतलाल को घर पर बुलाया और पहले तो शराब पिलाई और फिर नशा हो जाने पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी।


ये भी पढ़ें- महिला की लाश के पास पहुंचते ही मां-मां पुकारने लगा लावारिस मासूम, सुलझी हत्या की गुत्थी

लाश को ठिकाने लगाने की नहीं जुटा पाया हिम्मत
आरोपी इमरान ने ये भी बताया कि वो दोस्त की कटी हुई गर्दन को एक बोरे में भरकर शव को ठिकाने लगाना चाहता था लेकिन रातभर शव के पास बैठकर भी वो शव को ठिकाने लगाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। सुबह होने पर आरोपी खुद ही थान पहुंचा और अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

देखें वीडियो- शादी के मंडप में पहुंची प्रेमिका ने किया जमकर हंगामा