
ग्वालियर. पिता की लाइसेंसी बंदूक से निकली गोली से 16 साल के एकलौते बेटे का आधा सिर उड़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त युवक घर पर अकेला था और जब घरवाले वापस आए तो बेटे का खून से लथपथ शव देखकर चीख पुकार मच गई। अब ये हादसा है या फिर युवक ने आत्महत्या की है इस बात की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है। मामला ग्वालियर का है जहां के गिरगांव में ये घटना हुई।
पिता की बंदूक की गोली ने ली बेटे की जान
पिता की बंदूक से निकली गोली से बेटे की जान जाने की ये सनसनीखेज घटना ग्वालियर के गिरगांव की है जहां रहने वाले बादशाह सिंह गुर्जर के इकलौते बेटे आदित्य सिंह 16 साल की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के वक्त आदित्य घर पर अकेला था। पिता बादशाह बेटी को लेने के लिए कोचिंग गए थे और मां भी घर पर नहीं थी। परिजन का कहना है कि जब वो घर लौटे तो आदित्य खून से लथपथ पड़ा था, उसका आधा सिर गोली लगने से उड़ गया था और एक हाथ कुर्सी के सहारे लटकर रहा था। पिता की लाइसेंसी बंदूक उसके दोनों पैसों के बीच फंसी हुई थी और बंदूक की नाल उसके पेट से सटी थी। परिजन का कहना है आदित्य को कोई तकलीफ नहीं थी इसलिए उसके सुसाइड करने का सवाल ही नहीं उठता। उनके मुताबिक आदित्य खेल-खेल में घर पर रखी 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक उठा लाया होगा जो कि लोडेड थी। खेल-खेल में आदित्य के हाथ से बंदूक के फिसलने और गोली चलने से उसकी मौत होने की बात परिजन कह रहे हैं।
पुलिस को आत्महत्या की आशंका
वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि आदित्य के परिजन उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। पुलिस को जब घटना का पता चला तो पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ देर के लिए गांव में तनाव का माहौल भी बन गया था। लेकिन पुलिस ने समझाइश देकर आदित्य के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को आशंका है कि आदित्य ने खुदकुशी की है लिहाजा पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।
देखें वीडियो- पापा की बंदूक से नाबालिग बेटे ने मां को मारी गोली
Published on:
17 Jan 2023 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
