15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जवान बेटे की अर्थी उठते ही बिलख उठे पिता, बिगड़ गई तबियत

Ahmedabad plane crash- जवान बेटे की मौत किसी पिता के लिए दुनिया का सबसे बड़ा दुख माना जाता है। मेडिकल छात्र आर्यन राजपूत के पिता को भी इसे सहना पड़ा।

Funeral of Aryan Rajput of Gwalior who died in Ahmedabad plane crash
Funeral of Aryan Rajput - image- social media

Ahmedabad plane crash- जवान बेटे की मौत किसी पिता के लिए दुनिया का सबसे बड़ा दुख माना जाता है। मेडिकल छात्र आर्यन राजपूत के पिता को भी इसे सहना पड़ा। अहमदाबाद विमान हादसे में मृत आर्यन का शव जब ग्वालियर में उनके गांव लाया गया तो पिता बिलख उठे। उनकी तबियत बिगड़ गई। गमगीन माहौल में आर्यन का अंतिम संस्कार किया गया। उनकी मौत के बाद जिगसौली गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

अहमदाबाद में गुरुवार को प्लेन क्रैश में ग्वालियर के मेडिकल छात्र आर्यन राजपूत की भी मौत हो गई थी। शनिवार को सुबह जिगसौली में उनका अंतिम संस्कार किया गया। आर्यन को मुखाग्नि उनके चचेरे भाई मोहित ने दी।

यह भी पढ़े :युवा बेटे की मौत पर बेसुध हुए पिता, गश खाकर गिरे, नहीं सह सके सदमा

सुबह जब घर से आर्यन की अर्थी उठी तो पूरा गांव गमगीन हो गया। परिजनों का तो रो रोकर बुरा हाल हो गया। आर्यन की मौत का पिता को गहरा सदमा लगा है। उनकी तबियत बिगड़ गई है।

रात एक बजे आया शव

आर्यन के घर में दो भाई और एक बहिन है। इनमें आर्यन सबसे छोटा था। शुक्रवार- शनिवार की रात को एक बजे अहमदाबाद पुलिस पुरानी छावनी थाना में शव लेकर पहुंची। इसके बाद परिवार को उनका शव सुपुर्द किया गया।

सुबह 8 बजे के आसपास गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया। शव आने की बात जिसने सुनी वही आर्यन के दुखी परिवार के बीच पहुंच गया। अंतिम संस्कार के समय काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कई राजनेता भी अंतिम संस्कार में पहुंचे।

अहमदाबाद में मेडिकल कॉलेज के हास्टल पर प्लेन क्रैश हादसे में जिगसौली (पुरानी छावनी) निवासी रामहेत राजपूत के बेटे आर्यऩ की भी मौत हुई। आर्यन सिंह अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में प्रथम वर्ष का छात्र था। जिगसौली गांव निवासी भीकम सिंह बताते हैं, आर्यन रिश्ते में चचेरा भाई था। उसकी मौत से गांव में मातम पसरा है।

ऑनलाइन पढ़ाई से पास की नीट परीक्षा
जिगसौली के रहवासियों का कहना है आर्यन पढ़ाई में होशियार था। उसने ऑनलाइन नीट की परीक्षा की तैयारी की थी और परीक्षा पास की। इस आधार पर उसे अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला था। आर्यन की मौत के साथ ही परिजनों के सपने भी चूर हो गए।