29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव में विदेशी पंछी आएंगे, खूब फड़-फड़ाएंगे, देखें सिंधिया का मजेदार अंदाज

डबरा में आयोजित जाट समाज के कार्यक्रम में सिंधिया का मजेदार अंदाज...। वीडियो हुआ वायरल...।

2 min read
Google source verification
scindia1.png

मध्यप्रदेश में 6 माह बाद होने वाले चुनाव से पहले ही बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी एक मजेदार बयान सामने आया है। सिंधिया इशारों ही इशारों में कहा कि चुनावी सीजन है। बहुत सारे विदेशी पंछी आएंगे, खूब फड़-फड़ करेंगे। सिंधिया ने एक्टिंग भी करके बताई।

केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिंधिया बुधवार को डबरा में थे। सिंधिया ने कहा कि चुनाव का समय आ रहा है, बहुत से विदेशी पंछी यहां फड़फड़ाएंगे, पर मुगालते में न आना, गलतफहमी में ना आना, ये याद रखना ग्वालियर का विकास शिवराज और मोदी सरकारों ने किया है,
जाट समाज के कार्यक्रम में सिंधिया ने कांग्रेसियों और विपक्षियों पर निशाना साधा।

जाट समाज के कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आपको देखना होगा कि कौन से लोग विश्वास बहुत करते हैं, झूठे आश्वासन देते हैं, और कौन वह व्यक्ति है, जो जाट समाज की तरह कहते है प्राण जाय पर वचन न जाए। सिंधिया ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य अर्जुन के तीर की तरह सीधा आंख पर होना चाहिए। क्योंकि यही लक्ष्य ग्वालियर के विकास और प्रगति का है। सिंधिया ने कहा कि उत्साह, साहस और वीरता के प्रतीक, जाट समाज के हमारे परिवार ने आज जो स्नेह दिया, उसे मैं जीवनभर याद रखूंगा।

सिंधिया का इशारा किस पर

सिंधिया ने विदेशी पंछी बताकर किसकी ओर इशारा किया है, इसकी खूब चर्चा हो रही है। क्योंकि भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस के कई दिग्गज नेता लगातार सिंधिया पर आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ ही ग्वालियर क्षेत्र में भी सक्रिय हो रहे हैं। सिंधिया ने विदेशी पंछी कहकर कांग्रेस के बड़े नेताओं पर इशारा किया है। क्योंकि आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेता भी सक्रिय हो रहे हैं। माना जा रहा है कि सिंधिया का इशारा गांधी परिवार पर था। क्योंकि 12 जून को प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश में चुनावी शंखनाद करने वाली हैं। कांग्रेस की नजर मध्यप्रदेश के सभी अंचलों पर है। इस बार चुनावी शंखनाद की शुरुआत महाकौशल से करने वाली है। प्रियंका गांधी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 21 जून को जबलपुर आएंगे। इस दिन योग दिवस पर राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होने वाला है। राजनीतिक गलियारों में यह भी माना जा रहा है कि भाजपा भी महाकौशल से चुनावी समर में कूद जाएगी।

MP Election 2023: कर्नाटक के बाद मध्यप्रदेश पर नजर, कांग्रेस को ताकत देंगी प्रियंका गांधी, यह है रणनीति
yoga day: पिछले साल कर्नाटक में था, इस साल मध्यप्रदेश में होगा योग का बड़ा आयोजन

Story Loader