29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की के पिता को झारखंड का युवक भेज रहा बेटी की अश्लील तस्वीरें, कहता है- अपनी बेटी मुझे दे दो..

आरोपी कहता है- लड़की को खुदकुशी का टास्क देकर हमेशा के लिए छीन लूंगा..बेटी की देखभाल के लिए पिता ने छोड़ी नौकरी..  

2 min read
Google source verification
gwalior.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां एक पिता को झारखंड का रहने वाला युवक उनकी बेटी की मॉर्फ्ड कर अश्लील फोटोज और वीडियो भेजकर परेशान कर रहा है इतना ही नहीं आरोपी धमकी देता है कि अगर उसे बेटी नहीं दी तो वो उस किडनैप कर लेगा या फिर ऑनलाइन गेम के जरिए बेटी को सुसाइड का टास्क देकर हमेशा के लिए छीन लेगा। पीड़ित पिता का ये भी कहना है कि उनकी बेटी को ऑनलाइन गेम प्री फायर की लत लग गई है और ऑनलाइन गेम के दौरान ही उसकी पहचान आरोपी युवक से हुई थी। जिसने अब उनका जीना मुश्किल कर दिया है।

'फ्री फायर गेम' बना परिवार के लिए मुसीबत
ग्वालियर शहर के जनकगंज एबी रोड पर रहने वाले पीड़ित शख्स ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि उसकी एक बेटा व बेटी है। बेटी 16 साल की है व 10वीं क्लास में पढ़ती है। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने बेटी को मोबाइल खरीदकर दिया था जिससे कि बेटी की पढ़ाई में मदद मिले लेकिन बेटी को पढ़ाई के साथ ही ऑनलाइन फ्री फायर गेम की लत लग गई।। गेम खेलने के दौरान ही उसकी दोस्ती झारखंड के रहने वाले सन्नी उर्फ एचआर नाम के युवक से हुई और फिर दोनों में बातचीत होने लगी व उनने एक दूसरे से प्यार का इजहार भी कर दिया। सन्नी ने बातों में फंसाकर बेटी के सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड ले लिए और अब सोशल मीडिया से फोटो व वीडियो निकालकर उन्हें मॉर्फ्ड कर (चेहरा बदलकर) परेशान करने लगा है।

यह भी पढ़ें-वीडियो में देखिए थाने से बाहर आते ही प्रेमी के साथ बाइक से भागी नाबालिग, जानिए पूरा मामला

बेटी ने बात बंद की तो पिता को भेजीं अश्लील तस्वीरें
पीड़ित पिता ने बताया कि आरोपी सन्नी की हरकतों से परेशान होकर उन्होंने बेटी को समझाया तो बेटी ने आरोपी से बात करना बंद कर दी। इसके बाद आरोपी ने बेटी की फोटो व वीडियो मॉर्फ्ड कर उनके मोबाइल पर भेज दिए। पिता ने समझाने के लिए फोन किया तो आरोपी सन्नी ने उलटे उन्हें ही धमका दिया कि अभी तो फोटो और वीडियो उन्हें ही भेजे हैं और अगर बात नहीं मानी तो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पीड़िता पिता का कहना है कि आरोपी कहता है कि अपनी बेटी मुझे दे दो वरना उसे किडनैप करके ले जाएगा या फिर ऑनलाइन गेम के दौरान सुसाइड का टास्क देकर हमेशा के लिए छीन लेगा। बेटी की चिंता में पिता की रातों की नींद उड़ चुकी है और उन्हें नौकरी तक छोड़नी पड़ी है वो बीते 3 महीने से बेटी की देखभाल करने के लिए घर में ही रह रहे हैं। वहीं पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है और जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है।

यह भी पढ़ें-सहेली प्रियंका ने हड़प लिए थे गहने और पैसे, परेशान होकर अनीता ने दी जान