26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Visarjan 2023: घर में कैसे करें गणेश जी का विसर्जन ? जानें शुभ मुहूर्त और नियम

-गणेश विर्सजन में एक सप्ताह बाकी अब तक निगम की कोई तैयारी नहीं-बड़ी मूर्तियों का सागरताल में, छोटी का कटोराताल पर होगा विसर्जन

2 min read
Google source verification
clay_ganpati_visarjan.jpg

Ganesh Visarjan 2023

ग्वालियर। शहर में गणेश महोत्सव शुरू हो चुका है और अगले सप्ताह गणेश मूर्तियों का विसर्जन भी किया जाएगा। लेकिन इसकी तैयारियां निगम ने अब तक शुरू नहीं की है। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि इस बार भी बड़ी मूर्ति को सागर ताल और छोटी मूर्तियों को कटोराताल पर विसर्जन किया जाएगा। इसके साथ ही शहर भर में चार चलित टैंक भी चलाए जाएंगे, जिसमें आमजन अपने गणेश की मूर्ति विसर्जन कर सकेंगे अथवा दे सकेंगे। वहीं एक ओर निगम जहां शहर की वाटर बॉडी सागर ताल को साफ करने का दावा कर रहा है, वहीं दूसरी ओर वह गंदगी पड़ी हुई हैं और उसमें अब गणेश मूर्ति विसर्जन की भी तैयारी है। ऐसे में सागरताल और गंदा हो सकता है।

इस तरह निगम की है तैयारी

फायर नोडल अधिकारी डॉ अतिबल सिंह यादव ने बताया कि बड़ी मूर्ति सागरताल में तो छोटी मूर्ति कटोरा ताल में विर्सजित की जाएगी। इसके साथ ही चार चलित वाहन भी शहर में चलाए जाएंगे। इसके अलावा सागरताल पर 4-1 के दो गार्ड दोनों घटों पर लगाए जाएंगे और फायर अमले की एक गाड़ी भी तैनात की जाएगी।

घर पर कैसे करें गणेश विसर्जन

-गणपति का विसर्जन करने से पहले उनकी पूजा करनी चाहिए।

- लाल चन्दन, लाल पुष्प, दूर्वा, मोतीचूर के लड्डू या बेसन के लड्डू, पान, सुपारी, धूप-दीप आदि गणपति को अर्पित करें।

- सपरिवार गणपति की आरती करें, हवन करें।

- इसके बा एक पोटली में लड्डू और दक्षिणा बांधकर गणपति के हाथ में दें।

- मान्‍यता है कि गणपति इस दिन अपने घर को लौटते हैं, ऐसे में उन्‍हें खाली हाथ नहीं भेजा जाता। इसके बाद उनसे क्षमा याचना करें और परिवार के संकट दूर करने की प्रार्थना करें।

- फिर जयकारों के साथ पाटे समेत गणपति की मूर्ति को उठाएं और पानी के टब में विसर्जन करें।

- मिट्टी घुलने के बाद पानी को गमलों में डाल दें। मूर्ति बड़ी है तो प्रशासन द्वारा नियत स्थान अथवा कुण्ड में विसर्जन करें।

-विसर्जन के दौरान गणपति से फिर से आने के लिए कहें। इस कार्य के दौरान स्‍वच्‍छता का पूरा खयाल रखें.

गणपति विसर्जन का शुभ समय

-पांचवें दिन जो भक्‍त गणेश विसर्जन करना चाहते हैं वो 23 सितंबर 2023 को सुबह 06.11 बजे से सुबह 07.40 बजे तक, सुबह 09.12 बजे से सुबह 10.40 बजे तक और दोपहर 01.43 बजे से रात 07.42 बजे तक विसर्जन कर सकते हैं।

-3333सातवें दिन यानी 25 सितंबर 2023 को विसर्जन करने के लिए शुभ समय सुबह 05.38 बजे से 07.09 बजे तक, 08.39 बजे से 10.10 बजे तक, दोपहर में 01.11 बजे से 05.43 बजे तक और शाम 05.43 बजे से 07.12 बजे तक है।

-अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन करना चाहते हैं तो 28 सितंबर 2023 को सुबह 06.11 बजे से 07.40 बजे तक, सुबह 10.42 बजे से दोपहर 03.10 बजे तक और शाम 04.41 से रात 09.10 बजे तक कर सकते हैं।