
बरकोड़ा (भंवरपुरा) में 30 जनवरी को विकलांग मजदूर की बेटी से गैंगरेप में वांटेड जंडेल गुर्जर सात दिन बाद पुलिस के हाथ नहीं आया है। जंडेल ने मजदूर की कनपटी पर तमंचा रखा था। उसकी शह पर आकाश गुर्जर, संजीव और बंटी गुर्जर ने नाबालिग के साथ बलात्कार किया था। गांववालों का कहना है जंडेल गुर्जर रिठौरा (मुरैना) का रहने वाला है। डकैत गुड्डा गैंग के साथ अक्सर भंवरपुरा में आता रहा है। बरकोड़ा से कुछ फासले पर डांग चराई में उसकी बहन की ससुराल है। इस नाते आकाश और संजीव से उसका याराना है। बंटी गुर्जर की शोहरत नशेबाज और अपराधियों को महिलाएं मुहैया कराने वाले की है। जंडेल के भंवरपुरा के अलावा घाटीगांव, मुरैना में चंबल के किनारे गांवों में और चंबल के उस पार राजस्थान में कई सुरक्षित ठिकाने हैं। नाबालिग से गैंगरेप में पहचान होने के बाद जंडेल भूमिगत हो गया है। गांववालों के मुताबिक जंडेल राजस्थान में दुबका हो सकता है।
Updated on:
08 Feb 2024 10:08 am
Published on:
08 Feb 2024 10:06 am

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
