29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंग रेप के आरोपी की राजस्थान में जगह-जगह तलाश, पाताल से भी ढूंढ़ लाएगी पुलिस

नाबालिग से गैंगरेप में पहचान होने के बाद जंडेल भूमिगत हो गया है। गांववालों के मुताबिक जंडेल राजस्थान में दुबका हो सकता है...

less than 1 minute read
Google source verification
gang_rape_case_gwalior_accused_undergraound_in_rajasthan_police_going_to_raid.jpg

बरकोड़ा (भंवरपुरा) में 30 जनवरी को विकलांग मजदूर की बेटी से गैंगरेप में वांटेड जंडेल गुर्जर सात दिन बाद पुलिस के हाथ नहीं आया है। जंडेल ने मजदूर की कनपटी पर तमंचा रखा था। उसकी शह पर आकाश गुर्जर, संजीव और बंटी गुर्जर ने नाबालिग के साथ बलात्कार किया था। गांववालों का कहना है जंडेल गुर्जर रिठौरा (मुरैना) का रहने वाला है। डकैत गुड्डा गैंग के साथ अक्सर भंवरपुरा में आता रहा है। बरकोड़ा से कुछ फासले पर डांग चराई में उसकी बहन की ससुराल है। इस नाते आकाश और संजीव से उसका याराना है। बंटी गुर्जर की शोहरत नशेबाज और अपराधियों को महिलाएं मुहैया कराने वाले की है। जंडेल के भंवरपुरा के अलावा घाटीगांव, मुरैना में चंबल के किनारे गांवों में और चंबल के उस पार राजस्थान में कई सुरक्षित ठिकाने हैं। नाबालिग से गैंगरेप में पहचान होने के बाद जंडेल भूमिगत हो गया है। गांववालों के मुताबिक जंडेल राजस्थान में दुबका हो सकता है।

ये भी पढ़ें :Gang Rape Case : आरोपियों की दहशत में गांव हुआ वीरान, घरों पर लटके ताले
ये भी पढ़ें :बार-बार मना कर रही है गर्ल फ्रेंड तो आज करें ये काम, फिर इस दिन करें इजहार

Story Loader