29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सच निकली सुसाइड नोट की बात, समलैंगिग संबंधों का हैरान कर देने वाला मामला

समलैंगिंग संबंधों से परेशान 20 साल के युवक ने लिखा था दोस्त की हत्या कर जान से दे रहा हूं...खंडहर में मिली लाश...

3 min read
Google source verification
gwalior.jpg

ग्वालियर. समलैंगिग संबंधों से परेशान होकर सुसाइड करने वाले 20 साल के मेकअप आर्टिस्ट सुसाइड केस में पुलिस को जिस अनहोनी की आशंका थी वो सच निकली है। युवक के नाबालिग दोस्त की लाश पुलिस ने गुरुवार को शहर के जेसी मिल के खंडहर से बरामद की है। नाबालिग युवक मंगलवार से लापता था, बुधवार को सुसाइड करने वाले मेकअप आर्टिस्ट अपने सुसाइड नोट में नाबालिग दोस्त पर जिंदगी बर्बाद करने के आरोप लगाते हुए उसे जान से मारने की बात लिखी थी। जिसके बाद से ही पुलिस को नाबालिग के साथ अनहोनी की आशंका थी और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान गुरुवार को जेसी मिल के जंगल में बने खंडहर में उसकी लाश पुलिस को मिली।

सच निकली सुसाइड नोट में लिखी बात
मेकअप आर्टिस्ट के सुसाइड करने और उसकी लाश के पास मिले 4 पेज के सुसाइड नोट में जिस नाबालिग दोस्त की हत्या करने का जिक्र था उसकी लाश पुलिस को गुरुवार को मिल गई है। बुधवार से ही पुलिस अनहोनी की आशंका के चलते नाबालिग की तलाश में जुटी हुई थी और डॉग स्कवॉग की भी मदद ली थी। डॉग स्कवॉड जेसी मिल के जंगलों तक तो पुलिस को ले गया था लेकिन अंधेरा होने के कारण बुधवार रात को तलाशी अभियान रोक दिया गया था।गुरुवार सुबह एक बार फिर जब तलाशी अभियान शुरु किया गया तो जेसी मिल के जंगल में बने खंडहर में नाबालिग की लाश पुलिस को मिली है। बता दें कि बुधवार को ग्वालियर के हजीरा इलाके में रहने वाले 20 साल के मेकअप आर्टिस्ट हितेश (बदला हुआ नाम) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस को हितेश की लाश के पास एक चार पेज का सुसाइड नोट मिला था जिसमें उसने समलैंगिग संबंधों से परेशान होकर नाबालिग दोस्त की हत्या कर खुदकुशी करने की बात लिखी थी। ये सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस हैरान रह गई थी और जब नाबालिग दोस्त के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला था कि वो मंगलवार से ही घर से लापता है।ऐसे में पुलिस की चिंता बढ़ गई थी।

देखें वीडियो-

सुसाइड नोट में ये लिखा
हितेश (बदला हुआ नाम) के कमरे से पुलिस को अंग्रेजी ने लिखा एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें उसने लिखा था कि कॉलोनी में रहने वाले 17 साल का नाबालिग दोस्त 4 साल से उसके साथ जबरिया दुष्कृत्य कर रहा है। ब्लैकमेल कर पैसा और सामान ऐंठता था। धमकी देता था उसकी बात नहीं मानी तो बदनाम कर देगा। अब सहन नहीं हुआ तो उससे बदला ले लिया है, खुद सुसाइड कर रहा हूं। मम्मी-पापा के लिए हितेश ने सुसाइड नोट में लिखा था मम्मी-पापा मैं बुरा नहीं हूं, मुझे पता है आपको मेरा दोस्त पंसद नहीं था। मुझे भी उससे नहीं बोलना था, लेकिन आपको नहीं पता वह उम्र में छोटा था, लेकिन उसका दिमाग बड़े लोगों जैसा है। वो मुझसे बहुत कुछ करवा चुका है। 4 साल से यह बात दबा रखी है। शर्म से और सबके डर की वजह से वह बोलता था सब तुझको गलत समझेंगे। क्योंकि तू बड़ा है। अगर मैं बोलना बंद करता तो मेरी लाइफ खराब हो जाती। मेरा भविष्य उज्जवल था। उसने बर्बाद कर दिया। वह हर दिन मेरे साथ गलत करता था मैं उसे मना कर सकता था। सब लोग बड़ा समझ कर मुझे ही सजा देते। उसकी वजह से मेरे घर में सब पता चला और मुझे ही गलत समझा जो शक था वही हुआ। 4 साल उसने मेरी बॉडी का इस्तेमाल किया। जब अलग होने या छोडने के लिए बोला तो मुझे मारता था। उसने ब्लैकमेल करके मुझसे बहुत पैसा लिया है। ब्लू साइकल, स्मार्ट वॉच, चश्मा स्पीकर बहुत कुछ यह सब घर से पैसा चोरी कर उसे दिया है। मेरा नया फोन भी उसके पास है। 4 साल में 3 लाख से ज्यादा पैसा खर्च कर चुका हूं। आपसे, उसके घर वालों से माफी मांगता हूं उसे जान से मारने वाला हूं। और अपनी जान सुसाइड कर दे रहा हूं। मैं चाहता हूं अगले जन्म में आपका बेटा बनूं।

यह भी पढ़ें- भांजी से रेप कर मामा ने बनाए वीडियो, 5 साल तक करता रहा ब्लैकमेल
https://www.patrika.com/gwalior-news/mama-raped-niece-for-5-years-by-making-a-video-of-rape-7780480/