24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाड़ली बहना योजना: रुपए चाहिए तो जल्दी-जल्दी करा लें KYC, इन जगहों पर लग रहा है शिविर

-समग्र आइडी आधार से लिंक कराने नगर निगम 16 से लगाएगा वार्डवार शिविर-10 जून को पात्र महिलाओं के बैंक खातों में पहली किश्त जमा कराई जाएगी....

2 min read
Google source verification
ladli-behna-yojana-1677402030.jpg

Ladli Bahna Yojana

ग्वालियर। लाड़ली बहना योजना का लाभ अधिक हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम द्वारा पूर्व विधानसभा क्षेत्र में समग्र आइडी की ई-केवाईसी कर आधार से लिंक कराने के लिए शिविर 16 मार्च सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाया जाएगा। अपर आयुक्त एवं नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मुकुल गुप्ता ने बताया कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र में वार्ड 18 एवं 19 के लिए मंगल भवन दीनदयाल नगर, 17 मार्च को वार्ड 25, 26 व 27 के लिए, खुला संतर मुरार, 18 मार्च को वार्ड 20 व 21 के लिए 7 नंबर चौराहा, 19 मार्च को वार्ड 22 एवं 23 के लिए क्षेत्र क्रमांक 11 थाटीपुर, 20 मार्च को क्षेत्र क्रमांक 11 के अंतर्गत 24, 28 एवं 30 के लिए थाटीपुर, 21 मार्च को वार्ड 45 एवं 56 के लिए रोशनी घर जनमित्र केंद्र लश्कर, 22 मार्च को वार्ड 57, 58 एवं 59 के लिए ओफो की बगिया सामुदायिक भवन, 23 मार्च को वार्ड 59 एवं 60 के लिए अंबेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज नाका चंद्रवदनी चौराहा लश्कर, 24 मार्च को वार्ड 29 एवं 60 के लिए क्षेत्र क्रमांक 14 शारदा विहार पानी की टंकी के पास शिविर का आयोजन किया जाएगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया का प्रशिक्षण

पात्र महिलाओं के पंजीयन कराने के उद्देश्य से मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ई-केवायसी का प्रशिक्षण दिया गया। शहर के विभिन्न वार्डों के पार्षदों की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य सरकारी सेवकों को समग्र आईडी की ई-केवायसी के संदर्भ में प्रक्रिया बताई गई। उक्त योजना से संबंधित फॉर्म भरने की बारीकियां भी बताईं।

प्रशिक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी, डिप्टी कलेक्टर अनिल बनवारिया, प्रदीप तोमर, अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता, सहायक नोडल जनकल्याण अधिकारी नीरज श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद रहे। बता दें कि सीएम लाडली बहना योजना से महिलाओं को लाभान्वित कराने के लिए वार्ड स्तर पर शिविर भी लगाए जाएंगे। 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे। 10 जून को पात्र महिलाओं के बैंक खातों में पहली किश्त जमा कराई जाएगी।