
,,
ग्वालियर. ग्वालियर में एक परिवार की खुशियां चंद मिनटों में ही गम में तब्दील हो गईं। घटना शहर के बहोड़ापुरा इलाके की है जहां एक छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। छात्रा परिवार के साथ मामा की शादी में शामिल होने के लिए गई थी। शादी के मंडप से निकलते ही तेज रफ्तार ट्रक उसके लिए मौत बन गया। छात्रा का लहंगा ट्रक के टायर में फंस गया था और सड़क पर घिसटती रही। परिवार के साथ ही अन्य लोगों ने भी शोर मचाया लेकिन ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका।
जिंदगी से पहले की आखिरी
जानकारी के अनुसार शहर के चना कोठार इलाके में रहने वाले जमशेद उद्दीन अपने दोनों बेटों व बेटी साजिया के साथ शुक्रवार की रात बहोड़ापुरा के स्वयंवर मैरिज गार्डन गए थे। साजिया के मामा की शादी थी और साजिया काफी खुश थी, शादी में डांस किया और शादी से निकलते वक्त मैरिज गार्डन के ठीक बाहर रिश्तेदारों के साथ सेल्फी भी ली लेकिन किसे पता था कि गार्डन के बाहर ली सेल्फी साजिया की जिंदगी की आखिरी सेल्फी ली। साजिया के भाई ने बताया कि पूरा परिवार रोड क्रॉस कर चुका था और सिर्फ साजिया ही पीछे रह गई थी जैसे ही वो रोड क्रॉस कर रही थी तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। भाई को अफसोस है कि काश वो उसका हाथ पकड़कर भी अपने साथ ले आता तो शाद साजिया आज उसके साथ होती।
ये भी पढ़ें-
थाने में बैठा मिला ट्रक ड्राइवर
बताया जा रहा है कि साजिया का लहंगा ट्रक के पहिए के ऊपर लगे एंगल में फंस गया था जिससे वो कुछ दूर तक घिसटती रही लोगों ने ट्रक रोकने के लिए आवाज भी लगाई लेकिन ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका और तेज रफ्तार में ट्रक लेकर मौके से भाग गया। कुछ लोगों ने ट्रक का पीछा किया, इसी बीच पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन आरोप है कि एक घंटे तक पुलिस स्पॉट पर नहीं पहुंची। वहीं जब ट्रक का पीछा कर रहे लोग थाने के सामने पहुंचे तो देखा कि ट्रक थाने में खड़ा था और ड्राइवर अंदर बैठा हुआ था। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
देखें वीडियो- घर के बाहर खड़ी मासूम पर कुत्ते का हमला
Published on:
30 Oct 2021 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
