28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की किले से लगाने वाली थी छलांग, पुलिस से बोली- अभी तो हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा…

लव मैरिज के एक महीने के अंदर ही पति-पत्नी में होने लगे विवाद..सुसाइड करने निकली थी युवती..

2 min read
Google source verification
gwlior.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर में किले पर सुसाइड करने के इरादे से पहुंची एक युवती को वक्त रहते बचा लिया गया। युवती सुसाइड कर पाती इससे पहले ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर युवती को शांत कर अपने साथ ले गए। युवती ने पुलिस को बताया कि उसने घरवालों की मर्जी के खिलाफ एक युवक से एक महीने पहले ही लव मैरिज की थी लेकिन प्रेमी से पति बनने के बाद युवक उसके साथ मारपीट करने लगा है। इसलिए वो अपनी जान देना चाहती थी।

लव मैरिज के महीनेभर के अंदर झगड़े में बदला प्यार
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी की रहने वाली युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए दतिया के लड़के से हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया। परिवारवाले राजी नहीं हुए तो घर से भागकर लव मैरिज कर ली और घरवालों से अलग ग्वालियर में किराए से रहने लगे। लेकिन शादी को अभी एक महीने का भी वक्त नहीं गुजरा कि दोनों के बीच विवाद होने लगे। युवती ने बताया कि आए दिन पति विवाद करता है और सोमवार को तो उसके साथ मारपीट भी कर दी। इसलिए वो किले पर सुसाइड करने गई थी। पुलिसकर्मियों ने जब युवती से बात की तो उसने कहा कि अभी तो उसके हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा है और पति उस पर हाथ उठाने लगा है।

यह भी पढ़ें- बैंक से तिजोरी ले उड़े बदमाश, खोलते ही उड़ जाएंगे होश

रोते हुए किले की तरफ जा रही थी युवती
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि एक युवती रोते हुए किले की ओर जा रही है औऱ सुसाइड कर सकती है। इस सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की तलाश शुरु की तो पता चला कि युवती सुसाइड प्वाइंट की तरफ जाती देखी गई है। सिपाही अरविंद राजावत, लीलाधर, गौरव व धर्मेन्द्र भागते हुए सुसाइड प्वाइंट पर पहुंचे तो उन्हें युवती रोते हुए आते नजर आई। पुलिसकर्मियों ने युवती को रोका और समझाइश देकर शांत कराया। इसी दौरान युवती ने पुलिसकर्मियों को अपना दर्द बताया और पुलिसकर्मी युवती को थाने लाया गया जहां बाद में उसके पति को भी बुलाया गया और दोनों की काउंलिंग की गई। काउंसलिंग के बाद पति ने पत्नी से माफी मांगी और अब कभी न झगड़ने का वादा कर उसे अपने साथ खुशी खुशी घर ले गया।

देखें वीडियो- मास्क पर 'महाभारत'


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग