27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ 25 हजार रुपए में 4 दिन कपल ले सकते हैं गोवा का मजा, 80% हो गई एडवांस बुकिंग

इंडियन डेस्टिनेशन में गोवा, कश्मीर, केरल के साथ मनाली पहली पसंद, फॉरेन में मलेशिया, थाईलैंड की बुकिंग अधिक

2 min read
Google source verification
gettyimages-521656286-170667a_1.jpg

goa

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण काल के बाद विंटर वेकेशन पर घूमने जाने वालों की संख्या में इस बार खासा इजाफा देखने को मिल रहा है। क्रिसमस के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए ग्वालियराइट्स ने परिवार के साथ अपने पसंदीदा डेस्टिनेशन के टिकट और होटल बुक करा लिए हैं। टूर एंड ट्रेवल संचालकों की मानें तो विंटर वेकेशन में घूमने जाने वालों की प्राथमिकता में गोवा, कश्मीर, केरल, मनाली के साथ राजस्थान टॉप पर हैं। वहीं विदेश में बैंकाक, सिंगापुर, थाइलैंड, बाली, नेपाल, दुबई आदि देशों की बुकिंग भी कराई गई है। हालांकि ऐसे लोगों की संख्या कम है। इसके लिए अलग-अलग बजट में टूर पैकेज की एडवांस बुकिंग की जा रही है। अब तक लगभग 80 फीसदी की बुकिंग लोगों ने करवा ली है।

बर्फबारी देखकर एक अलग ही सुकून मिलता है

ठंड के दिनों में कश्मीर और शिमला में बर्फबारी देखना एक अलग ही सुकून देता है। एक ओर डल झील का बर्फ से ढक जाना सबको लुभाता है, तो हाउस बोट भी खूब भाती है। वहीं शिमला में बर्फ की बारिश को देखने की खुशी ही कुछ अलग है। ये दृश्य सबको रोमांचित कर देते हैं। वहीं गोवा के प्राइवेट बीच लोगों को मस्ती में डुबो देते हैं। बात करें थाईलैंड की, तो यहां का प्रसिद्ध नाइट मार्केट रोमांटिक शाम का अहसास दिलाता है। वहीं बाली भी प्राकृतिक सौंदर्य से भरा है। मालदीव में अलग-अलग द्वीप सुखद अनुभूति कराते हैं।

गोवा सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन

टूर एंड ट्रेवल संचालक राहुल गुप्ता ने बताया कि इस साल देसी डेस्टिनेशन में जाने वालों की संख्या सर्वाधिक है। इसमें सबसे ज्यादा गोवा की मांग बढ़ी है। लोग फ्लाइट की टिकट के साथ ही होटल की एडवांस बुकिंग भी करा रहे हैं। नए साल में कुछ लोग बीच डेस्टिनेशन पर जाना पसंद करते हैं, जिसमें गोवा और अंडमान जाने वालों की संख्या बढ़ी है। वहीं विदेशी डेस्टिनेशन में थाईलैंड और श्रीलंका के वीजा फ्री होने के कारण सबसे अधिक मांग है। वहीं कपल बाली की ओर जा रहे हैं।

इंडिया टूर पैकेज

● गोवा : 25 से 30 हजार रुपए/ कपल (3 से 4 दिन)

● मनाली : 25 से 30 हजार रुपए/ कपल (3 से 4 दिन)

● कश्मीर: 50 से 60 हजार रुपए/ कपल (4 से 5 दिन)

● केरल: 60 से 70 हजार रुपए/ कपल (4 से 5 दिन)

फॉरेन टूर पैकेज

● थाईलैंड : 80 से 90 हजार रुपए/ कपल (4 से 5 दिन फ्लाइट से)

● दुबई : ड़ेढ लाख रुपए/ कपल (4 से 5 दिन फ्लाइट से)

● श्रीलंका : 60 से 70 हजार रुपए/ कपल (5 से 6 दिन फ्लाइट से)