
silver rate
ग्वालियर। दीपावली के फेस्टिव सीजन में इस बार सोना और चांदी की ज्वेलरी की जमकर बिक्री हुई थी। इसे देखते हुए सर्दियों में सहालग के सीजन में भी सराफा कारोबारियों को दोनों कीमती धातुओं की दोगुनी बिक्री की उम्मीद थी। पर पिछले एक महीने से सोना और चांदी के लगातार बढ़ते दामों के कारण इनकी बिक्री पर असर देखने को मिल रहा है। पिछले एक महीने में ही स्टैंडर्ड सोना 2,800 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछल चुका है वहीं पक्की चांदी के दामों में 5,000 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी आ चुकी है। वहीं चांदी का जो सिक्का नवंबर माह में 680 रुपए का बिक रहा था, अब उसके दाम 740 रुपए तक जा पहुंचे हैं।
हालांकि सराफा कारोबारियों का यह भी कहना है कि सहालग के सीजन में जिन लोगों को खरीदारी करना है वो बाजार तक पहुंच ही रहे हैं। बढ़ते दामों को देखते हुए सामान्य खरीदार फिलहाल बाजार से दूरी बना रहे हैं। सोना-चांदी के दामों में तेजी की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी मानी जा रही है।अजय मंगल, संचालक, गहना ज्वेलर्स का कहना है कि सोना और चांदी के दाम तो थोड़े बढ़े हैं लेकिन जिन्हें इनकी खरीदी करनी होती है उन्हें कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। त्योहारी सीजन के बाद सहालग के सीजन में भी सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।
दाम कम होने का इंतजार
यश माहेश्वरी, संचालक, मनीष ज्वेलर्स का कहना है कि दामों में तेजी तो है, लेकिन फिर भी ग्राहकों की की कमी नहीं है। दीपावली के बाद सहालग सीजन में काम दोगुना होने की उम्मीद थी, लेकिन दाम बढ़ने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। सामान्य ग्राहक अभी दाम कम होने का इंतजार कर रहे हैं।
ऐसे बढ़े सोना-चांदी
07 नवंबर 2022: सोना स्टैंडर्ड 52,700 रुपए प्रति 10 ग्राम, सोना जेवराती 48,500 रुपए प्रति 10 ग्राम, पक्की चांदी 61,700 रुपए किलो
07 दिसंबर 2022: सोना स्टैंडर्ड 55,500 रुपए प्रति 10 ग्राम, सोना जेवराती 51,000 रुपए प्रति 10 ग्राम, पक्की चांदी 66,700 रुपए किलो
किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध
24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी
ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
गोल्ड की प्योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्ड की प्योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है।
Published on:
08 Dec 2022 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
