24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक महीने में सोना-चांदी के भाव आसमान पर, जानें कैसे बढ़े दाम

Gold Silver Price: मार्केट ट्रेंड : सराफा बाजार में सहालग की निकली हुई है मांग, इधर दोनों कीमती धातुओं की तेजी ग्राहकों के साथ सराफा कारोबारियों को भी कर रही परेशान - महीने भर में चांदी से भी अधिक दाम बढ़े सोने के

2 min read
Google source verification
Gold Silver Price

Gold Silver Price Hike: सोना-चांदी के दामों में लगातार तेजी का दौर जारी है। जनवरी माह की अगर बात की जाए तो स्टैंडर्ड सोना 5600 रुपए प्रति दस ग्राम और पक्की चांदी 5500 रुपए प्रति किलो तक महंगी हुई है। खास बात यह है कि महीने भर में सोने के दामों में चांदी से अधिक बढ़ोतरी हुई है।

वहीं इन दिनों सहालग सीजन चल रहा है, ऐसे में सराफा बाजार में सोना-चांदी की ज्वेलरी खरीदने वाले भी पहुंच रहे हैं। चूंकि दोनों कीमती धातुओं के दाम काफी बढ़े हुए हैं ऐसे में मार्केट टे्रंड भी बदल गया है। सोने की ज्वेलरी लेने वाले इन दिनों 18 और 20 कैरेट की ज्वेलरी की डिमांड कर रहे हैं। वहीं सराफा कारोबारियों की मानें तो दामों में वृद्धि के कारण आने वाले सहालग सीजन के लिए होने वाली ज्वेलरी की एडवांस बुकिंग में भी काफी अंतर देखने को मिल रहा है। फरवरी-मार्च माह के लिए एडवांस बुकिंग 10 फीसदी ही हो रही है।


पहले 22 कैरेट की ज्वेलरी थी डिमांड में


सोने के दाम बढऩे के कारण ज्वेलरी खरीदने के ट्रेंड में बदलाव देखने को मिल रहा है। खासकर सहालग की खरीदारी में लिए जाने वाली ज्वेलरी की शुद्धता व वजन में काफी अंतर आ गया है। पहले जहां 22 कैरेट की ज्वेलरी ली जाती थी, वहीं अब लोग 18 और 20 कैरेट की ज्वेलरी को खरीद रहे हैं।

ग्वालियर के सराफा कारोबारी गौरव गोयल ने बताया कि 18 और 20 कैरेट गोल्ड की डिमांड इस वजह से है क्योंकि इनका वजन हल्का होने के साथ-साथ दाम भी कम हैं। वहीं कुछ लोग पुश्तैनी ज्वेलरी को बदलकर उसे नया स्वरूप भी दे रहे हैं। शुक्रवार को 18 कैरेट गोल्ड के दाम 64000 रुपए और 20 कैरेट गोल्ड के दाम 71500 रुपए प्रति दस ग्राम थे।


महीने भर में ऐसे बढ़ेे दाम

  • 01 जनवरी सोना स्टैंडर्ड 77200 रुपए प्रति दस ग्राम
  • 31 जनवरी सोना स्टैंडर्ड 82800 रुपए प्रति दस ग्राम
  • 01 जनवरी पक्की चांदी 88500 रुपए प्रति किलो
  • 31 जनवरी पक्की चांदी 94000 रुपए प्रति किलो.

ये भी पढ़ें: GIS 2025: इंवेस्टर्स के सामने रखा जाएगा स्टार्टअप पार्क, 1100 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च