8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, मध्य प्रदेश आ रही ‘ब्रिटानिया’, नौकरी पक्की

दक्षिण से उत्तर का रुख…जेबी मंघाराम इंडस्ट्री बढ़ाएगी निवेश, ब्रिटानिया उत्तर भारत की पहली यूनिट ग्वालियर में स्थापित करेगी, इस विंग का जिम्मा मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों समेत हजारों महिलाओं को नौकरी का सुनहरा मौका मिलेगा...

less than 1 minute read
Google source verification
MP News

Good News for Women: ब्रिटानिया कंपनी ने अब दक्षिण भारत से उत्तर की तरफ रुख किया है। कंपनी उत्तर भारत की पहली यूनिट ग्वालियर में स्थापित करने को तैयार है। वेफर बिस्किट निर्माण की इस यूनिट की खूबी यह होगी कि इसका संचालन महिला विंग करेगी। इस तरह लाड़ली बहनों समेत एमपी की महिलाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा।

जेबी मंघाराम ग्वालियर में बिस्किट की नई यूनिट लगाने जा रहा है। यह ब्रिटानिया कंपनी की उत्तर भारत की पहली यूनिट होगी। इससे पहले ब्रिटानिया दक्षिण भारत में इस बिस्किट का उत्पादन करती थी और वहीं से पूरे देश में सप्लाई किया जाता था। जेबी मंघाराम फैक्ट्री के प्रबंधन के अधिकारी कलेक्टर रुचिका चौहान से मिलने के लिए पहुंचे, उन्होंने कलेक्टर को अपने निवेश के बारे में बताया।

ग्वालियर की जेबी मंघाराम अब ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में


जेबी मंघाराम कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का हिस्सा बन चुकी है। ब्रिटानिया उत्तर भारत में ग्वालियर स्थित अपनी इकाई में वेफर बिस्किट निर्माण के लिए बड़ा निवेश करने जा रही है। कलेक्टर ने मंघाराम फैक्ट्री प्रबंधन को आश्वस्त किया कि राज्य शासन व जिला प्रशासन से उन्हें फैक्ट्री के विस्तार में हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। ज्ञात है कि अगस्त में ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव निवेश बढ़ाने का वादा किया था। ग्वालियर की जेबी मंघाराम फैक्ट्री में आउटसोर्स से लगभग 700 से 800 कर्मचारी काम करते हैं।


महिला सशक्तीकरण का मॉडल बनेगी यह यूनिट


मंघाराम फूड प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि ग्वालियर इकाई में होने जा रहा नया निवेश महिलाओं के लिए समर्पित रहेगा। वेफर बिस्किट निर्माण का काम पूरी तरह महिला विंग करेगी। इससे ग्वालियर अंचल की महिलाओं का आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण होगा। साथ ही उनके परिवारों में भी खुशहाली आएगी।