30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता 8वीं पास और बेटा गूगल से भी इंटेलीजेंट, वीडियो देखें

पिता है 8वीं पास और उसका 3 साल का बेटा गूगल से भी इंटेलीजेंट। जी हां आपने सही सुना। डबरा का सूफियान मुश्किल से मुश्किल सवालों के इतने सहज जवाब दे देता है कि बड़े बड़े भी देखते ही रह जाते हैं।

3 min read
Google source verification

image

shyamendra parihar

Jul 27, 2017

Google Boy Intelligent boy Found

Google Boy Intelligent boy Found

गगन सक्सेना @ ग्वालियर/डबरा

हम कभी किसी सवाल जा जबाव ढू़ंढ़ते हैं तो हमे सबसे पहले गूगल याद आता है। जाहिर है कि गूगल सबसे ज्यादा स्मार्ट है। मगर हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलाने जा रहे हैं, जो गूगल से भी स्मार्ट है। इस सुपर इंटेलीजेंड पर्सन की उम्र जानकार तो आप हैरान ही रह जाएंगे। एक जवाब महज तीन साल के हैं और मुश्किल से मुश्किल से सवालों के जबाव इतनी आसानी से दे देते हैं, जैसे ये बेहद आसान हो। मालूम है ये सुनकर आपको क्या कोई भी यकीन नहीं करेगा। इसलिए तो ये वीडियो देखिए और यकीन मानिए कि ऐसा सुपर इंटेलीजेंट बॉय असलियत में ही है।







तीन साल के बच्चे की बात करने पर आप सभी के जेहन में एक ही तस्वीर बनेगी कि वह अभी न तो अच्छी तरह चल पाता होगा और ना ही बोल पाता होगा। लेकिन डबरा के जंगीपुरा में मदरसा कॉलोनी में रहने वाला एक तीन साल का बच्चा जो कॉम्पीटीशन की तैयारी करने वाले प्रतियोगी को भी फेल कर रहा है।


मुंहजुबानी याद हैं सारे जवाब
यह बच्चा देश विदेश के शहरों एवं राजधानियों के नाम नादियों के नाम कौनसा देश आबादी के हिसाब से बढ़ा है उस देश का नाम, प्रदेश एवं केन्द्र के मंत्रियों के नाम सहित धार्मिक गं्रथों के नाम आपके पूछने पर बता देता है। पत्रिका ने जब उसके घर जाकर बच्चे से प्रश्न पूछे तो उसने जबाब दिए। पिता इसे कुदरात का ही करिश्मा बताते है और उन्हें भी इसी साल पता चला जब वह उसे स्कूल में दाखिला कराने के लिए पहुंचे।






सूफियान को टैलेंट देख शॉक्ड रह गए स्कूल वाले

सूफीयान अहमद जिसकी उम्र मात्र अभी 3 साल है। पिता इमरान अहमद जो कि बाइक मिस्त्री है। 20 दिन पहले सेंट पीटर्स स्कूल में उसका एडमीशन कराया है। पत्रिका से बातचीत में इमरान ने बताया कि वह भी अचंभित है और अल्लाह का ही करिश्मा मानते है। उन्होंने बताया कि जब वह एडमीशन के लिए स्कूल गए तो प्रबंधन ने कम उम्र होने पर और इंटरव्यू नहीं देने की बात पर मना किया।

जब प्रबंधन से कहा कि आप एक बार इंटरव्यू तो लें। जब इंटरव्यू में प्रशन पूछे गए तो उसने पूछे गए सवालों के सही जबाव दे दिए जिसे लेकर प्रबंधन ने स्वीकार कि बच्चा बेहद ही इंटलीजेंट है और एडमीशन दे दिया। इमरान ने बताया कि वह सिर्फ 8 पास है और उनका यह दूसरा बच्चा है। उन्होंनें बताया कि वह टीवी पर समाचार को कार्टून ही देखता है।

संबंधित खबरें






सुपर ब्रेन का मालिक है सूफियान
सूफियान का ब्रेन गॉड गिफ्ट है। वो किसी भी बात को एक बार सुनकर याद कर अपने दिमाग में फीड कर लेता है। सूफियान की मां ने उसे कई मामलों में प्रशिक्षित किया है लेकिन वो कहती है कि सूफियान का दिमाग कमप्यूटर से भी तेज है। वो एक बार कुछ सुन लें तो उसे कभी भूलता नहीं है।

कार्टून और समाचार देखने का शौकिन है ये गूगल बॉय
सूफियान के पिता बताते हैं कि वो टीवी देखने के अलावा मां से किताबें पढ़कर सुनता है और टीवी में उसे कार्टून और न्यूज चैनल्स देखना काफी पंसद है। इसके अलावा सूफियान टीवी पर कुछ नही देखता।