हम कभी किसी सवाल जा जबाव ढू़ंढ़ते हैं तो हमे सबसे पहले गूगल याद आता है। जाहिर है कि गूगल सबसे ज्यादा स्मार्ट है। मगर हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलाने जा रहे हैं, जो गूगल से भी स्मार्ट है। इस सुपर इंटेलीजेंड पर्सन की उम्र जानकार तो आप हैरान ही रह जाएंगे। एक जवाब महज तीन साल के हैं और मुश्किल से मुश्किल से सवालों के जबाव इतनी आसानी से दे देते हैं, जैसे ये बेहद आसान हो। मालूम है ये सुनकर आपको क्या कोई भी यकीन नहीं करेगा। इसलिए तो ये वीडियो देखिए और यकीन मानिए कि ऐसा सुपर इंटेलीजेंट बॉय असलियत में ही है।