
बीयर बार में घुसे गुंडे, दोस्तों को बाहर खींचा कुल्हाडी मारी
ग्वालियर। शराब पार्टी के दौरान दो दोस्तों पर बाप ने दो बेटों के साथ मिलकर उन पर कुल्हाडी से हमला कर दिया। झगड़े की वजह पुरानी दुश्मनी रही है। दोनों को जख्मी हालत में इलाज के लिए भेजा है। पिछले २४ घंटे में यह हमले की दूसरी वारदात है। बार में लगे सीसीटीवी में वारदात रेकार्ड हुई है।
यादव धर्मकांटा, हजीरा पर गुरूवार रात को बीयर बार में पार्टी मनाने आए मोंटी भदौरिया और आशीष शर्मा पर उनसे दुश्मनी रखने वाले अमरसिंह राठौर,उसके बेटे रवि और दुर्गेश सहित ६ लोगों ने हमला कर दिया। मोंटी और आशीष ने पुलिस को बताया इन लोगों से दुश्मनी चल रही है। करीब दो घंटे पहले भी विवाद हुआ था। उसके बाद अमरसिंह और उसके बेटों ने उन्हें बार में जाते देख लिया। प्लानिंग से यह लोग कुल्हाडी लेकर घुस आए। उन्हें कुल्हाडी से मारा। वारदात से बीयर बार में भगदड़ मच गई। हंगामा सुनकर पुलिस पहुंची तब तक हमला करने वाले भाग गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। हजीरा टीआई मनीष धाकड़ ने बताया सीसीटीवी से आरोपी हमला करते दिखे हैं।
धमकी देकर भाग गए आरोपी, तमाशबीन रहे लोग
बीयर बार में गुंडों ने बेधडक़ घुसकर दोनों दोस्तों को घसीट कर बाहर निकाला। उन्हें बेरहमी से मारा। जिस वक्त वारदात हुई मौके पर कई लोग मौजूद थे। लेकिन किसी ने दोनों दोस्तों को बचाने की कोशिश नहीं की। तमाशबीन बनकर हमले की वारदात को देखते रहे। हजीरा टीआई मनीष धाकड़ ने बताया सीसीटीवी से हमला करने वालों की पहचान हुई है उन्हें तलाशा जा रहा है।
Published on:
24 Dec 2021 03:22 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
